मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान, कुल्हाड़ी से काट डाला दादा को

बलौदाबाजार। मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान, जिले के अमेरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग पोती ने अपने ही सगे दादा की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि दादा उसे मोबाइल फोन पर ज्यादा बात करने से टोकते थे। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा महज 12 घंटे के भीतर कर दिया और आरोपी पोती को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला?
अमेरा गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग मंगलवार को अपने ही घर में खून से लथपथ मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था और बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है। घर में बुजुर्ग अपनी दो नाबालिग पोतियों के साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर को बड़ी पोती ने ही सबसे पहले दादा का शव देखने का दावा किया और पड़ोसियों और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। उसने बताया कि जब वह लंच के लिए घर आई तो दादा को इस हाल में पाया।मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान
बदलते बयानों से हुआ पुलिस को शक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ की। जब दोनों पोतियों से बात की गई, तो बड़ी पोती काफी घबराई हुई और सहमी हुई नजर आई। वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी, जिससे पुलिस का शक उसी पर गहरा गया।मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उससे बड़ी ही सावधानी और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन पुलिस की सघन पूछताछ के आगे उसका नाटक ज्यादा देर नहीं टिक सका। आखिरकार, वह टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान
रोक-टोक से तंग आकर की हत्या
आरोपी पोती ने पुलिस को बताया कि उसके दादा उसे मोबाइल पर बात करने को लेकर अक्सर डांटते थे और कभी-कभी मारपीट भी करते थे। दादा की यह रोक-टोक उसे बिल्कुल पसंद नहीं थी और इस वजह से उसके मन में दादा के प्रति गुस्सा भर गया था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिससे वह आवेश में आ गई और पास में रखी कुल्हाड़ी (टंगिया) से दादा पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद को बचाने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।मोबाइल पर बात करने से टोका तो नाबालिग पोती बनी हैवान









