Narsinghpur Municipal Corporation Action: नरसिंहपुर नगर पालिका की सीएमओ (CMO) नीलम चौहान इन दिनों फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। शनिवार को उन्होंने शहर की दीनदयाल रसोई (Deendayal Rasoi) और रैन बसेरों (Rain Basera) का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। इस दौरान ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारियों पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की है।
खुद चखा भोजन, जानी लोगों की राय (Quality Check at Deendayal Rasoi)
Narsinghpur Municipal Corporation Action: सीएमओ नीलम चौहान सबसे पहले बस स्टैंड स्थित दीनदयाल रसोई पहुंचीं। वहां उन्होंने केवल सफाई नहीं देखी, बल्कि खुद बैठकर भोजन का स्वाद लिया ताकि खाने की Quality को परखा जा सके।
-
Public Interaction: उन्होंने वहां खाना खा रहे लोगों से बात की और उनसे खाने के स्वाद और सुविधाओं के बारे में Feedback लिया।
-
Directives: उन्होंने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि खाने की शुद्धता और सफाई (Cleanliness) में कोई समझौता न किया जाए।
रैन बसेरों में लापरवाही देख भड़कीं CMO: दो कर्मियों का कटा वेतन
Narsinghpur Municipal Corporation Action: रसोई के बाद सीएमओ ने बस स्टैंड और बैलहाई कॉम्प्लेक्स स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। बैलहाई कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान वहां भारी लापरवाही देखने को मिली।
-
Absence from Duty: निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले।
-
Strict Action: अनुशासनहीनता को देखते हुए सीएमओ ने कर्मचारी रामकुमार का 7 दिन का वेतन और एक अन्य कर्मचारी का 3 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए।
रैन बसेरों के लिए नई गाइडलाइंस (Safety & Infrastructure)
Narsinghpur Municipal Corporation Action: निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्पष्ट किया कि रैन बसेरे केवल छत देने के लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए हैं। उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिए:
-
No Anti-Social Elements: रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि या असामाजिक तत्वों (Anti-social elements) की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने को कहा।
-
Signage Boards: लोगों को रैन बसेरा ढूंढने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़क की तरफ बड़े Sign Boards लगाने के निर्देश दिए।
-
Sanitation: प्रसाधनगृह (Washrooms) की सफाई नियमित रूप से करने की हिदायत दी।
-
Park Maintenance: पार्क में फैली पेड़ों की शाखाओं की छंटाई (Tree Pruning) जल्द कराने को कहा ताकि आमजन को कोई समस्या न हो।
“कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”
Narsinghpur Municipal Corporation Action: सीएमओ नीलम चौहान की इस कार्रवाई से नगर पालिका के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, तो उस पर इसी तरह की Strict Disciplinary Action ली जाएगी।