Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल (Mekahara) से एक बड़ी खबर सामने आई है। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology Department) का Operation Theater (OT) करीब 10 दिनों तक पूरी तरह ठप रहा। वजह थी—ओटी में फैला हुआ खतरनाक बैक्टीरिया और इन्फेक्शन का डर।
आखिर क्यों बंद करना पड़ा ओटी और क्या अब मरीजों के लिए वहां जाना सुरक्षित है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
बीजापुर के मरीजों से फैला Infection?
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब Bijapur से मोतियाबिंद (Cataract) की सर्जरी करवाकर कुछ मरीज रायपुर रेफर किए गए थे। इन मरीजों की आंखों में पहले से ही काफी सीरियस इन्फेक्शन था।
Infection Timeline:
-
बीजापुर के मरीजों के आने के बाद ओटी का इस्तेमाल हुआ।
-
कुछ दिनों बाद, रूटीन सर्जरी कराने वाले अन्य मरीजों की आंखों में अचानक सूजन (Swelling) और अन्य कॉम्प्लिकेशंस दिखने लगे।
-
डॉक्टरों को शक हुआ कि ओटी में बैक्टीरिया फैल चुका है, जिसके बाद तुरंत ऑपरेशन रोक दिए गए।
Culture Test में हुई बैक्टीरिया की पुष्टि
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: मामले की गंभीरता को देखते हुए Microbiology Department को सैम्पल्स भेजे गए। अस्पताल की ‘कल्चर जांच’ (Culture Test) में ओटी के भीतर बैक्टीरिया होने की बात सच साबित हुई।
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: आपको बता दें कि एक कल्चर रिपोर्ट आने में लगभग 72 घंटे (3 दिन) का समय लगता है और पूरी तरह संतुष्ट होने के लिए यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई गई। इसी वजह से करीब 10 दिनों तक मोतियाबिंद और आंखों के अन्य ऑपरेशन बंद रहे।
क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का?
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: इस मामले पर नेत्र रोग विभाग की HOD डॉ. निधि पांडेय ने बताया कि ओटी अब पूरी तरह बैक्टीरिया-मुक्त (Bacteria-free) हो चुका है। हालांकि, उन्होंने इन्फेक्शन की बात को सीधे तौर पर स्वीकार करने के बजाय इसे मशीनों की समस्या और रूटीन कल्चर जांच का हिस्सा बताया।
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: उन्होंने कहा, “मशीनों में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण ओटी बंद था। रूटीन चेकअप के लिए भी समय-समय पर कल्चर जांच जरूरी होती है। अब सब ठीक है और मरीजों की सर्जरी दोबारा शुरू कर दी गई है।”
अब मरीजों के लिए राहत की खबर
Raipur Ambedkar Hospital Eye OT News: राहत की बात यह है कि अब आंबेडकर अस्पताल का नेत्र विभाग ओटी फिर से फंक्शनल हो गया है। बैक्टीरिया की क्लीनिंग और फ्यूमिगेशन (Fumigation) के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद पेंडिंग ऑपरेशन्स की लिस्ट पर काम शुरू कर दिया गया है।