7 गांवों के किसानों से 70 लाख की ठगी: फर्जी चेक देकर धान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सात गांवों के 22 किसानों को फर्जी चेक देकर 70 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी आशीष अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन फसल के धान की खरीदी करते हुए किसानों को नकली चेक थमाकर भुगतान में धोखा दिया था। पीड़ित किसानों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 7 गांवों के किसानों से 70 लाख की ठगी: फर्जी चेक देकर धान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैसे हुई ठगी?
आरोपी ने सात गांवों के 22 किसानों से ग्रीष्मकाल का धान खरीदा और उन्हें 70 लाख रुपये का फर्जी चेक थमा दिया। जब किसानों ने बैंक में चेक भुनाने का प्रयास किया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। 7 गांवों के किसानों से 70 लाख की ठगी: फर्जी चेक देकर धान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
MLA का सरकार पर निशाना
इस घटना पर कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को ग्रीष्मकालीन फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का प्रावधान करना चाहिए, ताकि किसानों को ऐसी धोखाधड़ी का शिकार न बनना पड़े। 7 गांवों के किसानों से 70 लाख की ठगी: फर्जी चेक देकर धान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार









