दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां, बाल-बाल बची युवक की जान

नई दिल्ली: दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां, बाल-बाल बची युवक की जान, देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में मंगलवार देर रात पैसों के लेनदेन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यहां एक युवक पर सिर्फ इसलिए अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं, क्योंकि उसने एम्स (AIIMS) में कार्यरत एक डॉक्टर को ब्याज पर दिए अपने 25 लाख रुपये वापस मांगे थे। गनीमत रही कि हमलावरों का निशाना चूक गया और युवक की जान बच गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एम्स के डॉक्टर, उसकी पत्नी और तीन साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां,
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10:53 बजे गीता कॉलोनी के ताज एन्क्लेव के पास गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित शिवम शर्मा ने बताया कि उसने सोनू नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी शीतल को ब्याज पर 25 लाख रुपये दिए थे। सोनू एम्स अस्पताल में डॉक्टर है। शिवम का आरोप है कि जब भी वह अपने पैसे वापस मांगता, तो वे टालमटोल करते थे। दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां,
मंगलवार रात को जब शिवम अपने दोस्त जतिन नागपाल के साथ जगतपुरी लाल बत्ती पर था, तभी डॉक्टर सोनू, उसकी पत्नी शीतल और उनके साथी शादाब, हर्षु और रमन वहां आ गए। रुपयों को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई। शिवम ने पुलिस को बताया कि इसी बहस के दौरान अचानक शादाब ने पिस्टल निकाली और उस पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां,
CCTV में कैद हुई वारदात
शिवम का दावा है कि उस पर 6 से 7 राउंड गोलियां चलाई गईं, लेकिन निशाना चूकने से वह बच गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसे देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी फायरिंग करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दो राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां,
इस संबंध में शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रशांत गौतम ने बताया, “आरोपी सोनू एम्स में डॉक्टर है। पीड़ित के बयान के आधार पर डॉक्टर सोनू, उसकी पत्नी और अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।” दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात: 25 लाख के उधार पर AIIMS के डॉक्टर ने चलवाईं गोलियां,









