ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम? जानिए वायरल अकाउंट्स का पूरा सच. बॉलीवुड की दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं। माँ-बेटी की यह जोड़ी जहाँ भी जाती है, कैमरे उन्हीं की तरफ घूम जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर आराध्या के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिससे फैंस को लगता है कि आराध्या खुद इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। लेकिन अब खुद ऐश्वर्या राय ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में किया बड़ा खुलासा

हाल ही में ऐश्वर्या राय जेद्दा में आयोजित ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ (Red Sea Film Festival) में शामिल हुईं। यहाँ मीडिया और फैंस से बातचीत के दौरान उन्होंने पहली बार अपनी बेटी आराध्या के सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें दावा किया जाता था कि आराध्या अपना सोशल मीडिया हैंडल खुद मैनेज करती हैं।ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम?
आराध्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स की सच्चाई
ऐश्वर्या ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंटरनेट पर आराध्या के नाम से चल रहे सभी अकाउंट्स फेक (Fake) हैं। उन्होंने बताया, “अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि जो चीजें ऑनलाइन पोस्ट हो रही हैं, वे आराध्या की तरफ से हैं। लेकिन मैं साफ कर देना चाहती हूँ कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आराध्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं और न ही मेरा परिवार उन अकाउंट्स को चलाता है।”ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम?
फैंस के प्यार का शुक्रिया, लेकिन सच्चाई कुछ और है
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड ने फैंस के प्यार की सराहना भी की। उन्होंने कहा, “मैं जानती हूँ कि यह किसी शुभचिंतक का काम है। यह आराध्या, मेरे पति अभिषेक और मेरे प्रति लोगों का प्यार ही है, जिसकी वजह से उन्होंने ये फैन पेज बनाए हैं। आपके इस प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, लेकिन सच यही है कि मेरी बेटी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है।”ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम?
सोशल मीडिया डिटॉक्स की दी सलाह
सिर्फ आराध्या ही नहीं, ऐश्वर्या ने खुद के सोशल मीडिया यूसेज पर भी बात की। उन्होंने माना कि डिजिटल दुनिया के अपने फायदे हैं, लेकिन इससे समय-समय पर दूरी बनाना (Detox) बेहद जरूरी है। एक्ट्रेस ने सलाह दी कि लोगों को वर्चुअल दुनिया से ज्यादा असल जिंदगी के पलों और अनुभवों पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि ऐश्वर्या खुद भी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं।ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम?
वर्कफ्रंट: आखिरी बार यहाँ आईं थीं नजर
काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार 2023 में मणिरत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) में देखा गया था। भले ही वह फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन ग्लोबल इवेंट्स में उनका जलवा आज भी बरकरार है।ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी: क्या आराध्या बच्चन चलाती हैं इंस्टाग्राम?