नई दिल्ली । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम नाम बने हुए हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग का जादू आज भी दर्शकों पर छाया हुआ है। 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी करियर की गेम चेंजर फिल्म ‘जंजीर‘ के लिए कोई हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी?अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
‘जंजीर’ ने बदली अमिताभ बच्चन की किस्मत
1973 में रिलीज़ हुई ‘जंजीर’ अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। लेकिन, इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘यंग एंग्री मेन’ में सलीम-जावेद की जोड़ी ने बताया कि कैसे ‘जंजीर‘ को लेकर इंडस्ट्री के बड़े सितारे और हीरोइनें भी इस फिल्म में काम करने से कतराते थे।अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
‘जंजीर’ को लेकर क्यों थी इतनी हिचकिचाहट?
सलीम खान ने बताया कि ‘जंजीर’ उस समय की फिल्मों से बिल्कुल अलग थी। इस फिल्म में न तो कोई गाना था और न ही कॉमेडी, जो उस दौर की फिल्मों का अनिवार्य हिस्सा होता था। जब इस फिल्म की कहानी को एक प्रोड्यूसर को सुनाया गया, तो उसने इसे समझने के बजाय इसे बेकार करार दिया।अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
रिजेक्शन के बावजूद बनी सुपरहिट
सलीम-जावेद ने बताया कि ‘जंजीर‘ को कई बार रिजेक्ट किया गया। दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, और राजकुमार जैसे बड़े सितारों ने इसे ठुकरा दिया। यहां तक कि हीरोइनें भी इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थीं। जब आखिरकार अमिताभ बच्चन को साइन किया गया, तो फिल्म के लिए कोई हीरोइन नहीं मिल रही थी।अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
अंततः जया बच्चन ने दी हां
जावेद अख्तर ने कहा, “राजेश खन्ना का करियर उस समय अपने पीक पर था। हर कोई उसी ट्रेंड को फॉलो कर रहा था। ऐसे में हमारी फिल्म, जिसमें हीरो न गाना गाता था, न रोमांस करता था, न ही कॉमेडी करता था, उसे कोई क्यों साइन करता? लेकिन वही फिल्म सुपर-डुपरहिट साबित हुई।” आखिरकार, जया बच्चन ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी, और बाकी इतिहास बन गया।अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब अमिताभ बच्चन रजनीकांत की फिल्म **‘Vettaiyan’** में नजर आएंगे, जो 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी।अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’: 51 साल बाद खुलासा, कोई हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम