भाजपा को वोट देने से नाराज देवर ने भाभी की कर दी पिटाई, मुस्लिम महिला ने सीएम को सुनाई आपबीती

NCG NEWS DESK SEEHOR :–
एमपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और कांग्रेस की करारी हार से राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं कांग्रेस समर्थकों की बैखलाहट भी साफ दिखाई दे रही है। इसी सिलसिले में एक और किस्सा सामने आया है। एक मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर ने मारपीट की है। कारण यही था कि महिला ने भाजपा को वोट दे दिया। मारपीट के बाद भी आरोपी देवर पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इस बात से खफा महिला कलेक्टर के पास इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची है।
जश्न में दिया दखल
जानकारी के मुताबिक मामला सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम बरखेड़ा हसन में एक मुस्लिम महिला से उसके देवर ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि बरखेड़ा निवासी समीना बी 4 दिसंबर को अपने परिवार के साथ बीजेपी की जीत की खुशी मना रही थी। यह बात उसके देवर जावेद को पता चल गई। इसके बाद देवर ने महिला के घर आकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला के हाथ-पैर पीठ कई जगह चोटें आई हैं। महिला का कहना है कि इस मारपीट के बारे में उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शिवराज ने लिया संज्ञान
कार्रवाई न होने के कारण महिला आज कलेक्टर के पास न्याय की अर्जी लगाने पहुंची। महिला का आरोप है कि भाजपा उसके द्वारा भाजपा को वोट दिए जाने के कारण उसका देवर नाराज था, और मारपीट की है। इस मारपीट से आहत बीजेपी समर्थक समीना को भोपाल बुलाकर सीएम शिवराज ने उनसे मुलाकात भी की है। साथ ही न्याय दिलाने और आरोपी देवर पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया है।
ये भी पढ़े :-









