आनिला भेड़िया ने दिया लाखों रुपए का लोकार्पण की सौगात: अनिल लोढ़ा
आनिला भेड़िया ने दिया लाखों रुपए का लोकार्पण की सौगात:- अनिल लोढ़ा
बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अंतर्गत डौंडीलोहारा विधानसभा में अपने मधुर और सौम्य व्यवहार की वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय मिलनसार सशक्त जनप्रतिनिधि जो क्षेत्र में विकास की गंगा बहने वाली जन-जन की चहेती अनिला भेड़िया पिछले तीन पंचवर्षीय से लोकप्रिय विधायक के रूप में जनता की सेवा करने वाली ने विकास की कड़ी जोड़ते हुए वानांअंचल क्षेत्र ग्राम रायगढ़ में शीतला मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हुए तत्पश्चात वहां से भंवरमाला में व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण किया गया उसके बाद अरजपुरी में हॉट बाजार चबूतरा निर्माण का लोकार्पण किया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया विधायक डौंडीलोहारा लोहारा साथ में भोलाराम देशमुख पूर्व मंडी अध्यक्ष बालोद गोविंद चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि राजाराम तारम जनपद सदस्य गणेश रात्रे, विरेन्द्र मंडावी, कृष्णा नेताम , दिनेश गुप्ता व्यवसायी भंवरमाला एवं सभी सरपंचों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात अरजपुरी में मितानी दिवस के अवसर पर सभी मितानियों को विधायक महोदय के द्वारा साल और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए अरजपुरी के हाट बाजार में विधायक जी ने बहुत सारे सब्जी भाजी की खरीदी भी की गई सारे दुकान दारो ने अपने विधायक को अपने बीच देख कर बहुत खुश हुए। यह जानकारी क्षेत्र की जाने-माने नेता में से एक लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में कार्य करने वाले विधायक प्रतिनिधि गोविंद चंद्राकर ने दिया









