Animal Viral Video: आपने अक्सर सुना होगा कि ‘साइज मायने नहीं रखता, हौसला मायने रखता है।’ पोलैंड के एक चिड़ियाघर से सामने आए एक वीडियो ने इस बात को सच साबित कर दिया है। यहाँ एक नन्हे से 22 किलो के हिरण (Muntjac Deer) ने 2000 किलो के विशालकाय गैंडे (White Rhino) से पंगा ले लिया। सोशल मीडिया पर यह ‘David vs Goliath’ वाली लड़ाई जमकर वायरल हो रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला? (The Unbelievable Fight)
Animal Viral Video: यह हैरान कर देने वाली घटना पोलैंड के मशहूर Wroclaw Zoo की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा चीनी मंटजक हिरण (Chinese Muntjac Deer), जिसे जू स्टाफ प्यार से ‘मंटजक डैडी’ कहते हैं, एक भारी-भरकम सफेद गैंडे (White Rhino) को चुनौती दे रहा है।
Animal Viral Video: हैरानी की बात यह है कि हिरण डरने के बजाय बार-बार अपने छोटे से सिर से गैंडे को Headbutt (सिर से मारना) कर रहा है। 2000 किलो का गैंडा इस नन्हे जीव की बहादुरी देखकर दंग रह गया और अंत में पीछे हटने पर मजबूर हो गया।
क्यों भड़का ये नन्हा हिरण? (The Reason Behind the Aggression)
Animal Viral Video: चिड़ियाघर के स्टाफ के अनुसार, उस वक्त हिरण काफी ‘Tension’ में था। दरअसल, उसकी फीमेल पार्टनर की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी और मंटजक डैडी अपने Testosterone लेवल बढ़ने की वजह से काफी प्रोटेक्टिव और आक्रामक महसूस कर रहा था। इसी जोश में उसने अपने से 100 गुना बड़े राइनो से ‘Playful Fight’ शुरू कर दी।
गैंडे की शराफत ने जीता दिल (Rhino’s Angelic Patience)
Animal Viral Video: इस वीडियो में न सिर्फ हिरण की हिम्मत, बल्कि गैंडे की सहनशीलता की भी तारीफ हो रही है। गैंडे का नाम मारुश्का (Marushka) है। मारुश्का ने चाहते हुए भी हिरण पर हमला नहीं किया। उसने पहले तो इसे मजाक समझा, फिर थोड़ा पीछे हटी और अंत में चुपचाप वहां से चली गई। जू प्रशासन ने बताया कि ये दोनों जानवर सालों से एक ही बाड़े (Enclosure) में रहते हैं और अक्सर साथ में घास चरते हैं।
सोशल मीडिया पर ‘तहलका’ (1.2 Crore+ Views)
Animal Viral Video: जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट हुआ, यह आग की तरह फैल गया। अब तक इसे 1.2 करोड़ (12 Million) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं:
-
“छोटा पैकेट बड़ा धमाका!”
-
“इस हिरण को शायद पता नहीं कि वह किससे लड़ रहा है!”
-
“गैंडे की जेंटलनेस को सलाम, उसने छोटे जीव को नुकसान नहीं पहुँचाया।”