बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार: ‘चादर और कैंडल विश्वास, तो हमारा दरबार अंधविश्वास क्यों?’ भूपेश बघेल ने ‘चंदे’ पर घेरा, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित हनुमंत कथा के अंतिम दिन बाबा ने विरोधियों पर तीखा तंज कसा। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें ‘चंदा’ बंद करने की सलाह दी है।
आस्था के दोहरे मापदंड पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार:कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने समाज में आस्था को लेकर चल रहे दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब हम दरबार लगाते हैं, तो उसे अंधविश्वास कहा जाता है, लेकिन जब कहीं चादर चढ़ाई जाती है या कैंडल (मोमबत्ती) जलाई जाती है, तो उसे विश्वास माना जाता है। आखिर आस्था के पैमाने अलग-अलग क्यों हैं?”
सरकारी विमान विवाद: “क्या सनातन जगाने वाला हवाई जहाज पर नहीं चढ़ सकता?”
बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार:भिलाई पहुंचने के लिए सरकारी विमान के इस्तेमाल पर हो रही आलोचनाओं का बाबा ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने मंत्री खुशवंत साहेब की ओर इशारा करते हुए कहा कि लाने वाले तो ये हैं, हम तो सिर्फ आने वाले हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या कैंसर अस्पताल बनाने वाला और बेटियों की शादी करवाने वाला व्यक्ति हवाई जहाज पर नहीं चढ़ सकता? क्या हम कोई विदेशी हैं? देश को लूटने वाले आराम से घूम सकते हैं, लेकिन सनातन की बात करने वाले पर सवाल उठाए जाते हैं।”
भक्तों का पागलपन: किसी ने काटी नस, तो कोई गाड़ी के आगे कूदा
बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार:धीरेंद्र शास्त्री ने कथा में कुछ चौंकाने वाली घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनसे मिलने की जिद में एक महिला ने अपनी नस काट ली, जिस पर बाबा ने भावुक होकर अपील की कि ऐसा न करें, वरना उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। वहीं, एक अन्य भक्त अपनी शादी की अर्जी लेकर बाबा की चलती गाड़ी के सामने आ गया था।
भूपेश बघेल का पलटवार: ‘चंदा लेना बंद करें बाबा’
बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार:इधर, बिलासपुर पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर सीधा हमला बोला। बघेल ने कहा, “ये कथावाचक चंदा लेना बंद करें और फिर निस्वार्थ भाव से प्रवचन दें। सरकार इन्हें पलकों पर बिठाए या झूला झुलाए, लेकिन सरकारी पैसे और संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।” बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि इन कथावाचकों को धर्म की गहरी समझ नहीं है और वे अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं।
धर्मांतरण और पुलिस की आस्था पर बोले बाबा
बागेश्वर बाबा का बड़ा प्रहार:धर्मांतरण के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग लालच देकर हिंदुओं का धर्म बदलवा रहे हैं, वे देश के लिए घातक हैं। इसके साथ ही, एक पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें प्रणाम करने पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, “वर्दी के अंदर भी एक इंसान और उसकी आस्था होती है। अपने गुरु या बड़ों को प्रणाम करना गलत कैसे हो सकता है?”