Bageshwar Dham Controversy: बघेल vs धीरेंद्र शास्त्री: ‘हनुमान चालीसा’ से लेकर ‘अरबों की संपत्ति’ तक, पूर्व CM ने बाबा को दी शास्त्रार्थ की खुली चुनौती! छत्तीसगढ़ की राजनीति और आध्यात्म के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब एक नए मोड़ पर आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। रायपुर एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी (TI) द्वारा वर्दी की मर्यादा ताक पर रखकर बाबा को दंडवत प्रणाम करने के बाद भड़के विवाद में अब ‘शास्त्रार्थ’ की एंट्री हो गई है।
वर्दी के सम्मान पर सवाल: जब जूते उतारकर चरणों में झुके थानेदार
Bageshwar Dham Controversy:सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने प्रदेश में नई बहस छेड़ दी है। वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का है, जहाँ एक ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर (TI) अपनी टोपी और जूते उतारकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में नतमस्तक होते दिख रहे हैं। विपक्षी दल इसे वर्दी का अपमान बता रहे हैं, तो वहीं अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधे धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला है।
“जब शास्त्री पैदा नहीं हुए थे, तब से हम पढ़ रहे हैं हनुमान चालीसा”
Bageshwar Dham Controversy:भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री की उस सलाह पर पलटवार किया है जिसमें बाबा ने उन्हें ‘देश छोड़कर जाने’ की बात कही थी। बघेल ने कहा, “धीरेंद्र शास्त्री हमें सनातन धर्म क्या सिखाएंगे? जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था, तब से हम हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर रहे हैं। मेरे ससुराल में खुद 5 साधु-संत हैं, जो इनके जैसे ढोंगी नहीं हैं।”
शास्त्रार्थ की खुली चुनौती: “छत्तीसगढ़ के विद्वानों का सामना करें बाबा”
Bageshwar Dham Controversy:पूर्व मुख्यमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को ‘भाजपा का एजेंट’ बताते हुए खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर शास्त्री को अपने ज्ञान पर इतना ही भरोसा है, तो वे छत्तीसगढ़ के असली साधु-महात्माओं और विद्वानों के साथ बैठकर शास्त्रार्थ (धार्मिक बहस) करके दिखाएं। बघेल ने आरोप लगाया कि बाबा का काम भक्ति नहीं बल्कि ‘धंधा’ बन चुका है।
अमीरी पर तंज: “चमत्कार से ठीक हो रहे लोग तो अस्पताल क्यों?”
Bageshwar Dham Controversy:बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा की तुलना छत्तीसगढ़ के दिवंगत महान कथावाचक पवन दीवान से की। उन्होंने कहा:
-
पवन दीवान: “वे सांसद-मंत्री रहे, जीवनभर कथा सुनाई, लेकिन उनका आश्रम और स्थिति आज भी साधारण है।”
-
धीरेंद्र शास्त्री/प्रदीप मिश्रा: “ये लोग सरकारी विमानों में घूम रहे हैं, अरबों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं और बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं।”
Bageshwar Dham Controversy:बघेल ने तंज कसते हुए पूछा कि यदि धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ और ‘झाड़-फूंक’ से ही लोग ठीक हो रहे हैं, तो उन्हें करोड़ों के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाने की जरूरत क्यों पड़ रही है?
क्या है विवाद की असली वजह?
Bageshwar Dham Controversy:यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में शास्त्री ने बघेल को कड़े लहजे में जवाब दिया था। अब छत्तीसगढ़ की सियासत में यह मुद्दा ‘धर्म बनाम राजनीति’ की शक्ल ले चुका है।