बाराद्वार पुलिस की कड़ी कार्रवाई: वर्षों से फरार 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
📌 मुख्य बिंदु :
- वर्षों से फरार 12 वारंटी पकड़े गए
- विशेष अभियान में छापेमारी कर गिरफ्तारी
- सभी आरोपियों को न्यायालय में किया गया प्रस्तुत
- पुलिस टीम को एसपी ने दी सराहना
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर चला विशेष अभियान, कई जिलों में मारे गए छापे
सक्ती, छत्तीसगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना बाराद्वार पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान वर्षों से फरार चल रहे 12 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इनमें 3 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं।वर्षों से फरार 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
न्यायालय में किया गया पेश, भेजे गए जेल
गिरफ्तार सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व थाना प्रभारी लखन पटेल ने किया, जबकि अभियान की निगरानी एएसपी हरीश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर ने की।वर्षों से फरार 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार स्थायी वारंटी:
- मुन्ना लाल साहू (सकरेली)
- जगदीश प्रसाद (पेटफारवा)
- जयसिंह यादव (खोखरी, शिवरीनारायण)
अन्य गिरफ्तार वारंटी:
- महेत्तर राम (लवसरा)
- शिवकुमार चौहान (लवसरा)
- श्रीकांत बरेठ (मुक्ताराजा)
- आर्यन सिंह नेताम (सकरेली)
- योगेश सिंह सिदार (सकरेली)
- मनीष कुमार (सकरेली)
- विजय कुर्रे (लवसरा)
- महावीर श्रीवास (बाराद्वार बस्ती)
- संत राम गोंड़ (भुरसीडीह)
कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल समेत उनकी टीम—सउनि उपेन्द्र यादव, प्रआर मनीष राजपूत, प्रआर श्रीकांत सेगर, प्रआर देवनारायण चंद्रा, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. योगेश राठौर, महिला आर. सरिता हरवंश आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।वर्षों से फरार 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।वर्षों से फरार 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार