धनबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प
धनबाद: धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में गुरुवार को वर्चस्व को लेकर झामुमो नेता कारू यादव और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद के दौरान दोनों गुटों ने कई राउंड फायरिंग और बमबारी की। इस घटना में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्चस्व की लड़ाई: फायरिंग, बमबारी और सांसद का दफ्तर जलाया गया
पुलिस पर भी हुआ हमला
संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का शिकार बनी। बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, कम से कम 10 मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया। वर्चस्व की लड़ाई: फायरिंग, बमबारी और सांसद का दफ्तर जलाया गया
झगड़े की वजह: आउटसोर्सिंग कंपनी का काम
धनबाद के बाघमारा इलाके में स्थित बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खरखरी कोलियरी में “हिलटॉप राइज” नामक कंपनी आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रही है। यहां बाउंड्री निर्माण को लेकर सांसद के समर्थक और झामुमो नेता के समर्थक आमने-सामने आ गए। वर्चस्व की लड़ाई: फायरिंग, बमबारी और सांसद का दफ्तर जलाया गया
सांसद ने स्थानीय लोगों के रोजगार का मुद्दा उठाया
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल जीएम से स्थानीय लोगों को रोजगार दिए बिना काम शुरू न करने की मांग की थी। गुरुवार को झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों ने बाउंड्री निर्माण शुरू करवाने का प्रयास किया, जिससे टकराव बढ़ गया। वर्चस्व की लड़ाई: फायरिंग, बमबारी और सांसद का दफ्तर जलाया गया
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह को गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस बल तैनात है। वर्चस्व की लड़ाई: फायरिंग, बमबारी और सांसद का दफ्तर जलाया गया