कृषि एवं पर्यावरणदिल्ली

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

त्योहारों की रौनक के बीच प्रदूषण का कहर, आनंद विहार और वजीरपुर में हालात गंभीर; सरकार ने GRAP-1 लागू कर शुरू की कार्रवाई

नई दिल्ली। दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा की गिरफ्त में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 245 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, कई इलाकों में स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है जहां AQI स्तर 350 से ऊपर पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

सबसे अधिक प्रदूषित इलाके
दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां AQI 369 तक पहुंच गया। वहीं वजीरपुर में 352, द्वारका सेक्टर-8 में 319, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में 307 और सीआरआरआई मथुरा रोड पर 307 रिकॉर्ड किया गया।
एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी हालात खराब हैं—नोएडा सेक्टर-125 में AQI 334 और गाजियाबाद के लोनी में 358 दर्ज किया गया।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

इलाका AQI स्तर (17 अक्टूबर सुबह)
आनंद विहार 369
वजीरपुर 352
द्वारका सेक्टर-8 319
नोएडा सेक्टर-125 334
गाजियाबाद लोनी 358
दिल्ली औसत 245

कितना खतरनाक है यह स्तर
CPCB के अनुसार, AQI 301-400 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जो बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए विशेष रूप से हानिकारक है। जबकि 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! प्रॉपर्टी टैक्स छूट 31 जुलाई तक बढ़ी, DU कॉलेजों को भी मिली सौगात

प्रदूषण के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से उत्सर्जन (16.7%) है। इसके अलावा पराली जलाना, औद्योगिक धुआं और निर्माण स्थलों की धूल भी बड़े योगदानकर्ता हैं। तापमान में गिरावट (18.1°C तक) और धीमी हवा की गति ने भी स्मॉग को और घना बना दिया है।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

ग्रीन पटाखों पर भी उठ रहे सवाल
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने के लिए समय सीमा तय की है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री से भी उत्सर्जन बढ़ सकता है, जिससे हवा की गुणवत्ता और बिगड़ सकती है।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

GRAP-1 लागू, सरकार ने कसी कमर
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए विन्टर एक्शन प्लान 2025-26 के तहत ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 लागू कर दिया है। इसके तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव, धूल नियंत्रण, कचरा निस्तारण, और वाहनों की PUC जांच जैसी कार्रवाइयां शुरू की गई हैं।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निर्माण स्थलों पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। हालांकि, पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) में 55% पद खाली होने के कारण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन चुनौती बना हुआ है।दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

RRB Result 2025: रेलवे पैरामेडिकल भर्ती का परिणाम जारी, यहां दिए गए स्टेप्स से तुरंत चेक करें अपना स्कोर

सुप्रीम कोर्ट की फटकार
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि “कागजों पर योजनाएं बनाना काफी नहीं है, धरातल पर परिणाम दिखने चाहिए।”दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर: कई इलाकों में AQI 350 के पार

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज