Bhilai News Update: भिलाई में हनुमंत कथा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्नी संग की महाआरती, बोले- “प्रभु श्रीराम के वनवास का साक्षी है छत्तीसगढ़”, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को भिलाई में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य श्री हनुमंत कथा समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बाबा बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
छत्तीसगढ़ और प्रभु श्रीराम का गहरा नाता
Bhilai News Update:भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें समय-समय पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सानिध्य मिलता रहता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा:
-
वनवास काल: प्रभु श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का एक लंबा समय छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किया था।
-
माता शबरी की धरती: मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि यह माता शबरी की पावन भूमि है, जहाँ उन्होंने अटूट भक्ति के साथ प्रभु श्रीराम को अपने जूठे बेर खिलाए थे।
सरकारी योजनाओं से संवर रही है भक्तों की राह
Bhilai News Update:सीएम साय ने इस धार्मिक मंच से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह आस्था और विकास साथ-साथ चल रहे हैं:
-
श्रीराम लला अयोध्या धाम योजना: अब तक छत्तीसगढ़ के 38 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
-
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना: 5 साल बाद फिर से शुरू हुई इस योजना के जरिए 5000 बुजुर्गों को देश के 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा चुके हैं।
-
महतारी वंदन योजना: प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने सारंगढ़ की उन महिलाओं की सराहना की जिन्होंने इस राशि को जोड़कर प्रभु राम के मंदिर निर्माण में योगदान दिया है।
“अखंड भारत की कल्पना होगी साकार” – डॉ. रमन सिंह
Bhilai News Update:समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘अखंड भारत’ के संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरा देश जागृत हो रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।
भव्य आयोजन और गणमान्य हस्तियां
Bhilai News Update:इस दिव्य कथा का आयोजन ‘सेवा समर्पण समिति’ द्वारा 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस धार्मिक उत्सव में विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व सांसद सरोज पाण्डेय, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और अरुण वोरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने आरती में शामिल होकर पूरे प्रदेश में खुशहाली की कामना की।