भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
बुरहानपुर: लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार रात लालबाग थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शाम 8:30 बजे हुई। मामला और भी चौंकाने वाला है क्योंकि रिश्वत की मांग नेपानगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर ने की थी। उसने लालबाग थाने में पदस्थ आरक्षक पवन शर्मा से रिश्वत की रकम लेने को कहा था। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि दीपक पाटिल नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त इंदौर एसपी को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि नेपानगर थाने के प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर उनके दोस्त अभिजीत मस्कर से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। दयाराम का कहना था कि एक चोरी की बाइक के मामले में एफआईआर में नाम न जोड़ने के लिए यह रकम दी जाए। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ईंट भट्टा मालिक के दोस्त को फंसाने की धमकी
शिकायतकर्ता दीपक पाटिल ने बताया कि अभिजीत मस्कर मलकापुर में ईंट भट्टे का व्यवसाय करते हैं। करीब एक साल पहले उन्होंने नेपानगर के ठेकेदार इरफान को मजदूरों के लिए 50,000 रुपये दिए थे। लेकिन जब मजदूर काम पर नहीं गए, तो अभिजीत ने पैसे वापस मांगे। इसके बाद ठेकेदार ने मजदूरों को साथ लेकर एक व्यक्ति की बाइक जब्त कर ली। मजदूर ने इस घटना की शिकायत नेपानगर थाने में की। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
कैसे हुआ ट्रैप ऑपरेशन?
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू की। रिश्वत की कॉल रिकॉर्डिंग के बाद ट्रैप टीम बनाई गई। दयाराम सिलवेकर ने कहा कि वह खुद पैसे लेने नहीं आएगा और इसके लिए लालबाग थाने के पुलिसकर्मी पवन शर्मा को भेजा। जैसे ही पवन शर्मा ने 50,000 रुपये की रकम ली, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई?
फिलहाल, प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर को मुख्य आरोपी और पवन शर्मा को सहायक आरोपी बनाया गया है। हालांकि, जांच में पवन शर्मा निर्दोष साबित होता है या नहीं, यह विवेचना के बाद स्पष्ट होगा। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
पीड़ित का बयान
दीपक पाटिल ने बताया, “फर्जी बाइक चोरी केस में हमें और मेरे दोस्त अभिजीत को फंसाने की धमकी दी गई थी। दयाराम सिलवेकर और एक अन्य पुलिसकर्मी बार-बार पैसे की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।” लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
प्रमुख बिंदु:
- रिश्वत की रकम: ₹50,000
- गिरफ्तार: पवन शर्मा (लालबाग थाने का पुलिसकर्मी)
- मुख्य आरोपी: दयाराम सिलवेकर (नेपानगर थाने का प्रधान आरक्षक)
- शिकायतकर्ता: दीपक पाटिल