नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार

एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ाया
नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन कराने के नाम पर छात्रों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने मोहम्मद रिजवान आलम और चिरंजीव को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी एडमिशन का लालच देकर छात्रों से मोटी रकम ऐंठते थे। नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी वेबसाइट और स्कॉलरशिप के झांसे से ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लोग एबीसी बिल्डिंग के टावर नंबर-4 से ऑपरेट कर रहे थे और सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को कॉल करते थे। 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप और लैपटॉप का लालच देकर ये आरोपी एडमिशन फीस के नाम पर पैसे वसूलते थे। नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया से जुटाते थे छात्रों का डाटा
यह गैंग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से छात्रों का डाटा जुटाता था, जिसमें नाम और मोबाइल नंबर शामिल थे। फिर फर्जी एमओयू के जरिए आईटी यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा दिया जाता था। नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार
विभिन्न नंबरों से करते थे कॉल, ठगी के बाद बंद कर देते थे नंबर
आरोपी अलग-अलग नंबर से छात्रों से संपर्क करते थे और ठगी के बाद नंबर बंद कर देते थे। पुलिस ने उनके पास से पांच लैपटॉप, 5 स्मार्टफोन, 9 फीचर फोन और 32 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस अब इनके अन्य सहयोगियों का भी पता लगा रही है। नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के निवासी हैं दोनों आरोपी
मोहम्मद रिजवान आलम बिहार के बक्सर और चिरंजीव पटना के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ अन्य सबूत भी जुटा लिए हैं और पूछताछ जारी है। नोएडा में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार









