बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम दिया – ‘तेजस्वी प्रण’. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है। घोषणा पत्र के कवर पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ “बिहार का तेजस्वी प्रण” लिखा गया है। जारी कार्यक्रम में कांग्रेस, वाम दलों और महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मेनिफेस्टो लॉन्च किया गया।
इस मौके पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बिहार को BJP-JDU के कुशासनराज से निकालकर, हर बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर देना हमारा लक्ष्य है।
📍 बिहार pic.twitter.com/48zhuthqnK
— Congress (@INCIndia) October 28, 2025
घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे
Mahagathbandhan manifesto for #BiharElection2025: Within 20 days of forming the INDIA alliance government, an act will be passed to provide government jobs to one member of every family in the state.
The Old Pension Scheme (OPS Scheme) will be implemented.
Under the Mai-Behin… pic.twitter.com/O7tXvSGYor
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Mahagathbandhan manifesto for #BiharElection2025: The constitutional rights of all minority communities will be protected. The Waqf Amendment Bill will be put on hold, and the management of Waqf properties will be made more welfare-oriented and beneficial by making them… pic.twitter.com/9LBwVA30PP
— ANI (@ANI) October 28, 2025
महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता, युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों से जुड़े कई बड़े वादे किए हैं। प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं:
-
हर परिवार के एक सदस्य को 20 महीने के भीतर नौकरी
-
200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
-
महिलाओं के लिए ‘माई बहिन योजना’ – प्रति माह 2500 रुपये
-
दिव्यांगों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन
-
प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म की फीस पूरी तरह माफ
-
जीविका दीदियों को नियमित किया जाएगा
-
जीविका कैडर की दीदियों को 2,000 रुपये मासिक भत्ता
-
आईटी पार्क और विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) का निर्माण
-
2000 एकड़ में ‘एजुकेशनल सिटी’ की स्थापना
-
हर अनुमंडल में महिला कॉलेज का निर्माण
‘बिहार के लिए गंभीर महागठबंधन’ – पवन खेड़ा
घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और अब समय पर घोषणा पत्र भी पेश किया है। उन्होंने कहा:
“यह दिखाता है कि कौन बिहार के भविष्य को लेकर गंभीर है और कौन सिर्फ राजनीति कर रहा है। सरकार बनते ही पहले दिन से ही काम शुरू करने का खाका महागठबंधन ने तैयार किया है।”
खेड़ा ने मेनिफेस्टो कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र जनता की भावनाओं और सुझावों से तैयार किया गया है।बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र
‘नया बिहार बनाना है’ – तेजस्वी यादव
इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार का विकास और सम्मान लौटाना चाहता है। उन्होंने कहा:
“हमारा लक्ष्य एक नया बिहार बनाना है। ऐसा बिहार जो रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सम्मान और सुरक्षा के रास्ते आगे बढ़े।”
तेजस्वी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं के भाषणों में सिर्फ नकारात्मकता है, जबकि महागठबंधन विकास की ठोस योजना लेकर आया है।बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र
नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एनडीए में ‘कठपुतली’ बनकर रह गए हैं। उन्होंने दावा किया:
“बीजेपी सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल कर रही है। अमित शाह खुद कह चुके हैं कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे।”
तेजस्वी ने सवाल किया कि एनडीए अब तक अपने सीएम चेहरे की घोषणा क्यों नहीं कर पाया।
बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और महागठबंधन के इस घोषणा पत्र ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि जनता ‘तेजस्वी प्रण’ पर कितना भरोसा करती है।बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र