Bihar News: अपनी बेबाक गायकी और तीखे सवालों के लिए मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका गुस्सा उत्तराखंड के एक नेता द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर फूटा है। नेहा ने सोशल मीडिया के जरिए न केवल उस बयान की निंदा की, बल्कि बिहार के नेताओं और जनता की ‘चुप्पी’ पर भी जोरदार प्रहार किया है। Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
क्या है पूरा विवाद? 20-25 हजार में ‘बोली’ लगाने का आरोप
Bihar News:हाल ही में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्हें यह कहते सुना गया कि “बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं, हम कुंवारों के लिए बिहार से लड़कियां लाएंगे।” Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
Bihar News:इस बयान ने बिहार की अस्मिता और महिलाओं के सम्मान को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन नेहा सिंह राठौर इसे सिर्फ एक गलती नहीं बल्कि बिहार का अपमान मान रही हैं।
नेहा सिंह राठौर का सीधा हमला: “क्या बिहार के लोग अपमान के आदी हो गए हैं?”
क्या बिहार की बेटियाँ बिकाऊ हैं? क्या उनकी क़ीमत 20-25 हज़ार है?
बिहार की बेटियों की बोली लगायी जा रही है और बिहार के लोग शीतनिद्रा में पड़े हुए हैं? शर्म नहीं आती? 😐@NCWIndia pic.twitter.com/ABzGk5O5ts
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 4, 2026
Bihar News:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो जारी करते हुए नेहा सिंह राठौर ने पूछा कि क्या बिहार की बेटियों की गरिमा इतनी सस्ती हो गई है? उन्होंने तीखे लहजे में कहा, “बिहार की बेटियों की खुलेआम बोली लगाई जा रही है और राज्य के लोग सो रहे हैं। क्या बिहार के लोगों को अब बेइज्जती सहने की आदत पड़ गई है?” Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
Bihar News:नेहा ने एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने महिलाओं को लेकर बेहद घटिया मानसिकता पाल रखी है और वे इसे नया रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
सत्ता और विपक्ष की खामोशी पर उठाए सवाल
Bihar News:नेहा सिंह राठौर ने केवल बाहरी नेताओं को ही नहीं, बल्कि बिहार के स्थानीय नेताओं को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल किया:
-
क्या बिहार सरकार ने इस अपमानजनक बयान के खिलाफ उत्तराखंड सरकार से कोई जवाब मांगा?
-
क्या इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई या केस दर्ज हुआ?
-
चुनाव के समय वोट मांगने वाले बड़े नेता अब कहां गायब हैं?
Bihar News:उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या सत्ता में न होने पर जनता के अधिकारों और सम्मान की बात करना छोड़ दिया जाता है? Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
पुराने जख्मों को किया ताजा
Bihar News:अपने वीडियो में नेहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक पुराने विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब सार्वजनिक मंच पर एक बेटी के साथ अनुचित व्यवहार हुआ था, तब भी जनता और नेता शांत थे। नेहा के अनुसार, इसी चुप्पी की वजह से पूरे देश में यह संदेश जा रहा है कि बिहार के लोगों के सम्मान के साथ कुछ भी कहा या किया जा सकता है। Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
“बिहार के दम पर चल रही केंद्र सरकार, फिर भी चुप्पी क्यों?”
Bihar News:नेहा ने याद दिलाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार में बिहार की बड़ी भूमिका है। राज्य से कई दिग्गज मंत्री केंद्र में हैं। उन्होंने पूछा कि इतने राजनीतिक प्रभाव के बावजूद किसी बाहरी व्यक्ति की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वह बिहार की बेटियों की ‘नीलामी’ की बात करे? उन्होंने साफ किया कि वह इस अपमान को बिना चुनौती दिए नहीं छोड़ेंगी। Neha Singh Rathore on Bihar Daughters
Bihar News:गिरधारी लाल साहू के बयान ने एक बार फिर क्षेत्रीय अस्मिता और महिला सम्मान की बहस को तेज कर दिया है। नेहा सिंह राठौर के इस हमले ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहाँ लोग अब राज्य के गौरव और बेटियों के सम्मान के लिए एकजुट होने की बात कर रहे हैं।