मुंबई (मनोरंजन डेस्क): बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता कवल शर्मा (Kaval Sharma) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। ‘जीते हैं शान से’ और ‘गुनाहों का देवता’ जैसी हिट फिल्में देने वाले कवल शर्मा पर अब एक अभिनेत्री से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई की खार पुलिस ने अभिनेत्री किरण आहूजा (Kiran Ahuja) की शिकायत पर कवल शर्मा के खिलाफ 71.50 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि निर्देशक ने वेब सीरीज और फिल्मों में निवेश पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर एक्ट्रेस से यह रकम ऐंठी और बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कैसे हुई जालसाजी की शुरुआत?
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, किरण आहूजा और कवल शर्मा की पहली मुलाकात साल 2016 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उस समय कवल शर्मा ने बताया था कि वह अंधेरी में ‘फिल्म फार्मिंग एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया’ नाम की कंपनी चलाते हैं और किरण को एक सीरियल में कास्ट करना चाहते हैं। हालांकि, उस वक्त एक्ट्रेस ने ऑफर ठुकरा दिया था।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कहानी में नया मोड़ 7 साल बाद आया। 2023 में एक इवेंट के दौरान दोनों की फिर मुलाकात हुई। इस दौरान कवल ने एक्ट्रेस को 3 लाख रुपए निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का लालच दिया, जिसे किरण ने मना कर दिया।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
‘लक बाय एक्सचेंज’ और चेक बाउंस का खेल
शिकायत के अनुसार, 2024 में कवल शर्मा ने कथित तौर पर दोबारा किरण आहूजा से संपर्क किया। इस बार उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की आगामी वेब सीरीज “लक बाय एक्सचेंज” (Luck By Exchange) में निवेश का प्रस्ताव रखा। किस्तों में पैसा और मुनाफा लौटाने के वादे पर भरोसा करके एक्ट्रेस ने लगभग 60-70 लाख रुपए निवेश कर दिए।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
जब तय समय पर रिटर्न नहीं मिला और संतोषजनक जवाब नहीं आए, तो एक्ट्रेस ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि कवल शर्मा की तरफ से जो चेक दिए गए, वे बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद परेशान होकर किरण आहूजा ने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
पुराना है विवादों से नाता: पहले भी हो चुकी है जेल
यह पहली बार नहीं है जब कवल शर्मा पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगा है। उनका रिकॉर्ड पहले भी दागदार रहा है:
-
जुलाई 2024: इसी साल जुलाई में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।
-
2022 का मामला: साल 2022 में हल्द्वानी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें पैसों की धोखाधड़ी के मामले में 1 साल की सजा सुनाई थी और 51.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद वे फरार हो गए थे।
कौन हैं कवल शर्मा?
कवल शर्मा 80 और 90 के दशक के सक्रिय निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:
-
जीते हैं शान से (Jeete Hain Shaan Se)
-
हीरालाल पन्नालाल (Heeralal Pannalal)
-
गुनाहों का देवता (Gunahon Ka Devta)
-
मर मिटेंगे (Mar Mitenge)
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी कवल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।मशहूर फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा पर 71.50 लाख की ठगी का केस दर्ज, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप