रायपुर: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के दुर्ग निवासी बड़े ठेकेदार हितेश पटेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के टीटोस क्लब में एक युवती से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे न्यूड वीडियो कॉलिंग का दबाव डाला और एक रात बिताने का ऑफर दिया। इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज और हाथापाई की। BSP के बड़े ठेकेदार पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप, रायपुर के टीटोस क्लब में की बदसलूकी
क्लब में की अश्लील हरकतें
जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी की रात पीड़िता अपने दोस्त के साथ रायपुरा चौक स्थित टीटोस क्लब में पार्टी के लिए गई थी। रात 11:30 से 12 बजे के बीच हितेश पटेल नामक ठेकेदार युवती के पास आया और अश्लील बातें करने लगा। उसने सीने को छूने जैसे भद्दे इशारे किए और युवती को न्यूड वीडियो कॉलिंग करने के लिए कहा। BSP के बड़े ठेकेदार पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप, रायपुर के टीटोस क्लब में की बदसलूकी
“तुम आदिवासी जैसी दिखती हो…” कहकर दिया आपत्तिजनक प्रस्ताव
युवती ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा,
👉 “तुम आदिवासी जैसी दिखती हो, रुपए लेकर एक रात गुजारो।”
जब युवती ने उसे हटाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके कपड़े खींचने की कोशिश की। BSP के बड़े ठेकेदार पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप, रायपुर के टीटोस क्लब में की बदसलूकी
दोस्त ने किया बचाव, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
युवती के दोस्त ने जब विरोध किया, तो आरोपी हाथापाई पर उतर आया और खुद को “डॉन” बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। क्लब के सुरक्षा गार्डों ने हस्तक्षेप कर युवती और उसके दोस्त को सुरक्षित बाहर निकाला। BSP के बड़े ठेकेदार पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप, रायपुर के टीटोस क्लब में की बदसलूकी
10 दिन बाद दर्ज हुई FIR, आरोपी अब भी फरार
घटना से डरी-सहमी युवती ने 4 फरवरी को डीडी नगर थाना, रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हितेश पटेल के खिलाफ IPC की धारा 74, 296, 351(3) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले भी रायपुर के अलग-अलग थानों में कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें पिस्टल फायरिंग का केस भी दर्ज है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। BSP के बड़े ठेकेदार पर युवती से छेड़छाड़ और धमकी का आरोप, रायपुर के टीटोस क्लब में की बदसलूकी