शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई? 12 IPO और 9 NFO देंगे मौका, ये 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई? 12 IPO और 9 NFO देंगे मौका, ये 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य सुर्खियां:
- 
इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन, 12 नए IPO और 9 NFO होंगे लॉन्च। 
- 
IPO के जरिए बाजार से 9200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, 14 कंपनियों की होगी लिस्टिंग। 
- 
RBI की ब्याज दरों पर फैसला, कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की दिशा। 
- 
एयरटेल, LIC, टाइटन जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर। 
- 
विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ट्रंप के टैरिफ का बाजार पर दिख सकता है असर। 
नई दिल्ली: शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई? भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता बेहद एक्शन-पैक्ड रहने वाला है। एक तरफ जहां बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है, वहीं दूसरी ओर प्राइमरी मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई के ढेरों मौके होंगे। इस हफ्ते 12 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) और 9 न्यू फंड ऑफर्स (NFO) लॉन्च होने जा रहे हैं, जो बाजार में जबरदस्त हलचल पैदा करेंगे। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन से बड़े फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
इन 5 फैक्टर्स पर रहेगी बाजार की नजर

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में आई गिरावट और वैश्विक चिंताओं का असर इस हफ्ते घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है।शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई?
- 
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी: 6 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा। रेपो रेट पर होने वाले फैसले के साथ-साथ महंगाई, विकास दर और लिक्विडिटी पर आरबीआई की टिप्पणी बाजार के लिए सबसे बड़ा संकेत होगी। 
- 
कंपनियों के तिमाही नतीजे: यह हफ्ता नतीजों के लिहाज से भी अहम है। एयरटेल (Airtel), एलआईसी (LIC), बीएचईएल (BHEL), डीएलएफ (DLF) और टाइटन (Titan) जैसी दर्जनों दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, जिनका सीधा असर उनके शेयरों पर दिखेगा। 
- 
विदेशी निवेशकों का रुख: पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया है। इस हफ्ते उनका रुख क्या रहता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा निकलने पर यह बिकवाली थम सकती है। 
- 
वैश्विक संकेत और ट्रंप टैरिफ: अमेरिका में आए कमजोर जॉब डेटा और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा से वैश्विक बाजारों में चिंता का माहौल है। इसका असर भारतीय बाजार की धारणा पर भी पड़ सकता है। 
- 
कॉरपोरेट एक्शन: तिमाही नतीजों के अलावा कुछ कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन जैसे डिविडेंड, बोनस या स्टॉक स्प्लिट की घोषणाएं भी निवेशकों का ध्यान खींचेंगी। 
IPO और म्यूचुअल फंड बाजार में बहार
निवेशकों के लिए यह हफ्ता प्राइमरी मार्केट और म्यूचुअल फंड के लिहाज से गुलजार रहने वाला है।शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई?
- 
12 नए IPO: इस हफ्ते 4 मेनबोर्ड और 8 एसएमई (SME) आईपीओ लॉन्च होंगे। इन 12 कंपनियों की योजना बाजार से সম্মিলিতভাবে 9200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके अलावा, पिछले हफ्तों में खुले आईपीओ में से 14 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे, जिससे बाजार में लिक्विडिटी और बढ़ेगी। 
- 
9 नए NFO: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए भी शानदार मौके हैं। 4 से 6 अगस्त के बीच कुल 9 नई स्कीमें (NFO) लॉन्च होंगी। इनमें जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के 5 नए इंडेक्स फंड, ग्रो (Groww) के दो फंड, और एसबीआई (SBI) और बड़ौदा बीएनपी परिबास (Baroda BNP Paribas) का एक-एक फंड शामिल है। 
कुल मिलाकर, यह हफ्ता निवेशकों के लिए अवसरों और चुनौतियों दोनों से भरा रहेगा। बाजार में कोई भी पोजीशन लेने से पहले इन सभी फैक्टर्स पर बारीकी से नजर रखना बेहद जरूरी होगा।शेयर बाजार में इस हफ्ते होगी बंपर कमाई?
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









