NCG NEWS DESK भोपाल। मध्यप्रदेश में नए भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की सीएजी ने पोल खोल दी है। कई अहम मामलों में भ्रष्टाचार के संकेत दिए है। इसकी बानगी यह है कि एक ही समय पर मरीज का कई अस्पतालों में इलाज चला है। परिवारों के रजिस्ट्रेशन और इलाज में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। फर्जी दस्तावेज और मरीज के बगैर इलाज पेमेंट हुआ।
मामले में अस्पतालों को ब्लैकलिस्टेड कर वसूली हुई है। मरीजों से ज्यादा वसूलने और फर्जीवाड़े में सिर्फ तीन ही अस्पतालों को डी पैनेल्ड किया गया है। सरकार को फर्जीवाड़े की भनक लगते ही 600 करोड़ से अधिक का भुगतान रोका गया। 8 हजार से अधिक मरीज एक ही समय पर एक से अधिक अस्पताल में भर्ती रहे है। ऐसे 215 अस्पतालों को सीएजी ने खोज निकाला है। 403 मरीज मर गए लेकिन उनके नाम पर एक करोड़ 12 लाख से अधिक अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत राशि वसूल की है।