CG Rape Case: 9-Year-Old Girl Assaulted, 65-Year-Old Accused Arrested, Sent to Jail
CG Rape Case: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। Civil Line area में रहने वाली 9 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
Chocolate के बहाने फंसाता था आरोपी
CG Rape Case: Police investigation में खुलासा हुआ है कि 65 साल का बुजुर्ग आरोपी पीड़िता के ही मोहल्ले में रहता था। वह बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाता और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
5 दिनों तक करता रहा गलत हरकत
CG Rape Case: जानकारी के अनुसार आरोपी ने करीब 5 दिन तक लगातार इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। जब बच्ची को दर्द की शिकायत हुई, तब परिजनों को शक हुआ और उन्होंने बच्ची से पूछताछ की।
Parents की शिकायत पर Police Action
CG Rape Case: पूरी घटना सामने आने के बाद परिजनों ने Civil Line Police Station में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया, मामला दर्ज किया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
POCSO Act के तहत दर्ज हुआ केस
CG Rape Case: Police officials के मुताबिक आरोपी के खिलाफ POCSO Act समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Child Safety पर फिर उठे सवाल
CG Rape Case: यह घटना एक बार फिर Child Safety और Social Awareness पर सवाल खड़े करती है। Parents को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें सुरक्षित व सतर्क रहने की सीख देने की जरूरत है।