Chandranahu Kurmi Kshatriya Samaj Event: भिलाई नगर में चंद्रनाहू कूर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से एक भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है. आगामी 11 जनवरी को समाज का 45वां वार्षिक अधिवेशन और समाज के प्रेरणास्रोत स्व. चंदूलाल चंद्राकर की 105वीं जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा.
यह कार्यक्रम सेक्टर-7 स्थित कुर्मी भवन में शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसमें राजनीति और समाज के दिग्गज शिरकत करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि (Chief Guest)
Chandranahu Kurmi Kshatriya Samaj Event: इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) होंगे. उनके साथ ही कार्यक्रम में समाज के कई विशिष्ट पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
-
गजेंद्र चंद्राकर: अध्यक्ष, चन्द्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज भिलाई नगर.
-
मुकेश चंद्राकर: अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग.
-
प्रदीप चंद्राकर: अध्यक्ष, चन्द्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज दुर्ग राज.
-
संतोष पाटनवार: अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी कूर्मी चन्द्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज.
मेधावी छात्र और समाजसेवियों का होगा सम्मान (Award Ceremony)
Chandranahu Kurmi Kshatriya Samaj Event: कार्यक्रम की शुरुआत स्व. चंदूलाल चंद्राकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन (Lamp Lighting) के साथ होगी. इस वार्षिक अधिवेशन के दौरान समाज के लिए कुछ खास गतिविधियां रखी गई हैं:
-
Honoring Talent: समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं (Meritorious Students) को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा.
-
Social Service Awards: समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन होगा.
-
Cultural Programs: छत्तीसगढ़ी संस्कृति और समाज की परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
समाज की एकता और संस्कृति का संगम
Chandranahu Kurmi Kshatriya Samaj Event: चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ने अपील की है कि समाज के सभी युवा, मातृशक्ति (Women wing) और बुजुर्ग अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं. यह आयोजन न केवल मनोरंजन बल्कि समाज की एकता (Community Unity) और जड़ों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है.