Chandranahu Kurmi Samaj Bhilai : Bhilai News Update: भिलाई नगर के चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज ने हाल ही में अपनी एकता और गौरव का परिचय देते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सेक्टर-7 स्थित कुर्मी भवन में समाज का 45वां वार्षिक अधिवेशन और महान व्यक्तित्व श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर जी की 105वीं जयंती अत्यंत उत्साह के साथ मनाई गई।
Highlights of the Event (मुख्य आकर्षण)


Chandranahu Kurmi Samaj Bhilai : 11 जनवरी (रविवार) को संध्या 5:00 बजे से शुरू हुए इस गरिमामय समारोह में समाज के विकास, शिक्षा और संस्कृति पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महापुरुषों के नमन के साथ हुई।
-
मुख्य अतिथि (Chief Guest): मान. मुकेश चन्द्राकर जी (अध्यक्ष- जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई)

-
अध्यक्षता (Presided by): श्री गजेन्द्र चंद्राकर (अध्यक्ष- चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर)
-
विशिष्ट अतिथि: श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री अश्वनी चंद्राकर, श्री संतोष पाटनवार सहित समाज के कई दिग्गज नेता और मार्गदर्शक मौजूद रहे।
सम्मान और सांस्कृतिक झलकियाँ (Awards & Culture)

Chandranahu Kurmi Samaj Bhilai : समारोह के दौरान समाज के प्रतिभाशाली छात्रों और सेवानिवृत्त (Retired) सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (Cultural Performances) दीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्था के महासचिव श्री मोरध्वज चन्द्राकर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्षों ने समाज के विकास कोष का ब्यौरा साझा किया।
Chandulal Chandrakar Smriti Samman: इन्हें मिला विशेष सम्मान
Chandranahu Kurmi Samaj Bhilai : समाज के प्रति विशिष्ट सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को ‘चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान’ से नवाजा गया:
1.व्यवसाय (Business): श्री कृष्णा चंद्राकर (खौली, रायपुर)
2.संगठन (Organization): श्री केदार चंद्राकर (रूही, भिलाई-3)

3.पत्रकारिता (Journalism): डॉ. ताराचंद चंद्राकर (कुम्हली, भैंसबोड़)

4.कृषि (Agriculture): श्रीमती मनीषा चंद्राकर (रिसाली, कोड़िया)

Community Leadership & Conclusion
Chandranahu Kurmi Samaj Bhila: कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव मोरध्वज चंद्राकर एवं सचिव राजेंद्र चंद्राकर ने किया। अंत में, संस्था के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चंद्राकर (छाती) ने सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार (Vote of Thanks) व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल एक मिलन समारोह था, बल्कि समाज की भावी दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।