Chhattisgarh Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy Procurement) को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की सरकार ‘Zero Tolerance’ की नीति पर काम कर रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों के हक के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में बेमेतरा (Bemetara) जिले के एक धान संग्रहण केंद्र में बड़ी अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई है।
Bemetara Paddy Scam: 53 हजार क्विंटल धान गायब!
vहाल ही में बेमेतरा जिले के सरदा-लेंजवारा (Sarda-Lenjwara) धान संग्रहण केंद्र में अधिकारियों की एक जॉइंट टीम ने ‘Physical Verification’ (भौतिक सत्यापन) किया। इस जांच में जो खुलासे हुए, उसने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
-
भारी अंतर: ऑनलाइन रिकॉर्ड और मौके पर मौजूद स्टॉक में जमीन-आसमान का अंतर मिला।
-
Missing Stocks: जांच के दौरान कुल 53,639.22 क्विंटल धान कम पाया गया। इसमें मोटा धान और सरना धान दोनों शामिल हैं।
-
Bad Management: धान के बोरे अव्यवस्थित (Disorganized) तरीके से बिखरे हुए थे और कई जगहों पर नियमों के खिलाफ प्लास्टिक की बोरियों का इस्तेमाल किया गया था।
Center In-charge पर गिरी गाज, तुरंत किया गया सस्पेंड
Chhattisgarh Paddy Procurement: जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला विपणन अधिकारी (District Marketing Officer) ने तुरंत एक्शन लिया।
-
Nitish Pathak Suspended: संग्रहण केंद्र के प्रभारी नितीश पाठक को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ निलंबन (Suspension) और विभागीय जांच (Departmental Inquiry) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
-
New Appointment: प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने के लिए अब हेमंत कुमार देवांगन को इस केंद्र का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
CM विष्णुदेव साय का संकल्प: “धान का हर दाना खरीदेगी सरकार”
Chhattisgarh Paddy Procurement: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट मैसेज दिया है कि राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
“हमारी सरकार धान खरीदी में पूरी पारदर्शिता (Transparency) और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा और उनके पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी, लेकिन सिस्टम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”