HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला: सुरेंद्र वर्मा ने बताया ‘लूट का जरिया’

HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला: सुरेंद्र वर्मा ने बताया ‘लूट का जरिया’
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!सस्ते नंबर प्लेट पर भारी वसूली, जनता से 200 करोड़ की डकैती का आरोप
मुख्य बिंदु:–
- HSRP पर कांग्रेस का सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप
• लागत से 10 गुना ज्यादा वसूली की बात
• दिल्ली-हरियाणा की कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
• चालान और सख्ती को बताया ‘जनता पर अत्याचार’
• प्रक्रिया में सुधार की मांग
रायपुर।छत्तीसगढ़ में पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की अनिवार्यता पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने इसे जनता की जेब पर डाका बताते हुए कहा कि ₹50 लागत वाले नंबर प्लेट के लिए जनता से 10 गुना ज्यादा कीमत वसूली जा रही है।HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
? “सुरक्षा के नाम पर मुनाफाखोरी कर रही सरकार” – वर्मा
सुरेंद्र वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा:
“छत्तीसगढ़ में हजारों कंपनियां कम कीमत पर HSRP बना सकती हैं, फिर भी सरकार ने दिल्ली और हरियाणा की दो कंपनियों को अनुचित तरीके से ठेका दिया। इससे जनता लंबी कतारों में खड़ी है और ₹500 से ₹10,000 तक का चालान भरने को मजबूर है।”HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
? प्रक्रियागत खामियां और सरकारी अक्षमता पर सवाल
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की नाकामी और पोर्टल की दिक्कतें आम जनता को सजा दे रही हैं। RTO ने HSRP के बिना फिटनेस टेस्ट न करने की बात कह दी है, जिससे हजारों वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
? “₹50 की प्लेट, वसूली ₹483 से ₹1000 तक!”
वर्मा ने खुलासा किया कि
- दुपहिया वाहनों के लिए ₹483
- निजी चारपहिया वाहनों के लिए ₹656
- और कमर्शियल वाहनों के लिए इससे अधिक शुल्क लिया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है।
?️ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में अत्याचार?
उन्होंने कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से HSRP को अनिवार्य किया हो, लेकिन राज्य सरकार को पहले व्यवस्था सुचारू करनी चाहिए थी।HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
“सरकार ने इस आदेश को लूट का माध्यम बना लिया है। न सुविधा है, न पारदर्शिता, सिर्फ जुर्माना और उत्पीड़न है।”HSRP अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
✅ कांग्रेस की मांगें:
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन प्रक्रिया शुरू हो।
- पोर्टल की खामियां दूर की जाएं।
- मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया आसान हो।
- जनसुविधा शिविर आयोजित किए जाएं।









