विधायक पर गली के गुंडे जैसा व्यवहार करने का आरोप
नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद, एमआईसी सदस्य और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा ने विधायक रिकेश सेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा के अनुसार, कुरूद नकटा (स्वर्गीय देवदास बंजारे जी) तालाब के नाम को बदलने के बयान पर विधायक ने कुरूद के निवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया। कुरूद गांव के निवासी विधायक से मिलने पहुंचे थे, जहाँ विधायक अचानक आक्रोशित हो गए और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन चंदेल के कंधे को ठोकते हुए उनके जबड़े को पकड़ लिया। विधायक रिकेश सेन का विवादास्पद व्यवहार – भिलाई में आक्रोश
विधायक पर सत्ता का अहंकार होने का आरोप
विधायक रिकेश सेन का यह व्यवहार गली के गुंडे जैसा प्रतीत होता है, जिसे बेहद निंदनीय बताया जा रहा है। लालचंद वर्मा ने कहा कि विधायक को जनता की सेवा करने का दायित्व दिया गया है, न कि सत्ता का अहंकार दिखाने का। वर्मा ने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देने में सक्षम है। विधायक रिकेश सेन का विवादास्पद व्यवहार – भिलाई में आक्रोश
वैशाली नगर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील
लालचंद वर्मा ने विधायक से आग्रह किया है कि वे वैशाली नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में निष्पक्ष रूप से विकास कार्य कराएं और भाजपा-कांग्रेस के भेदभाव से ऊपर उठकर जनता के हितों का ध्यान रखें। वर्मा ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 10 करोड़ 18 लाख की राशि केवल भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास के लिए आवंटित की गई है। उन्होंने इसे “सबका साथ, सबका विकास” की नीति के विपरीत बताया और भाजपा के सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं। विधायक रिकेश सेन का विवादास्पद व्यवहार – भिलाई में आक्रोश
ये भी पढ़ें:-