आपस में भिड़े पार्षद , नगर पालिका की बैठक में बवाल

NCG NEWS DESK :-
बिलासपुर : बजट और नगर विकास को लेकर तखतपुर में आयोजित नगर पालिका के बैठक में चर्चा के लिए डेढ़ घंटा देने के बावजूद और समय नहीं देने और एजेंडे पर चर्चा करने की बात कांग्रेस पार्षद सुनील आहूजा के द्वारा कहने पर भाजपा पार्षद नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन भड़क गए और कुर्सी पर हाथ पटकते हुए टेबल को फेंकते हुए जब आगे बढ़े।
Read More:-10 साल के एक लड़के ने 3 साल की बच्ची के साथ किया रेप.. जाँच में जुटी पुलिस…
तब उनका विरोध करने कांग्रेस पार्षद सुनील आहुजा ने कहा कि शहर के विकास के लिये एजेडां और बजट है, उसपर चर्चा की जाये, आपके सवाल की चर्चा के लिये एक घंटा था, जिसमे आप ने ढेड़ घंटे तक चर्चा की है, इसी बात पर दोनों पार्षद भिड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई थी जहां उपस्थित पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।
Read More:-अपोलो अस्पताल में लगी आग, हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी
नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना पुष्पा श्रीवास ने कहा कि नगर पालिका ने विकास के एजेंडे पर चर्चा करने के बजाए नेता प्रतिपक्ष द्वारा हर बैठक में इसी तरह शोर-शराबा किया जाना उचित नही है, महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना नहीं जानते।
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









 
        