ग्राम रनचिराई में आज धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक रूप से चक्का जाम, स्थानीय विधायक एवम पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिले आश्वासन के बाद लोग हुए शांत

ग्राम रनचिराई में आज धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक रूप से चक्का जाम, स्थानीय विधायक एवम पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिले आश्वासन के बाद लोग हुए शांत

Nidar Chhattisgarh Balod :-
बालोद । बालोद जिले के गुंदरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम रनचिरई में बन रहे बाय पास रोड के विरोध में आज दिनांक 23/05/2023 को समस्त ग्रामवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक रूप से चक्का जाम क्या गया ।

जो स्थानीय विधायक एवम लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से बाय पास रोड नहीं बनने के लिए मिले आश्वासन के बाद सांकेतिक रूप से चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया हैं।

लोक निर्माण मंत्री साहू ने ग्रामवासियों से कहा कि इस मामले पर 2 दिन बाद एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के आधिकारिकयो एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी।

ग्रामवासियों को बाय पास रोड नहीं बनने का अश्वासन मिलने के बाद सांकेतिक रूप से चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया हैं।

ग्रामीणों के तरफ से मंत्री से बातचीत कर हल निकालने के लिए हुई बैठक में डोमन साहू , धर्मेन्द्र साहू , मनीष सिन्हा , इंद्रजीत साहू, कृष्णा ठाकुर एवम अन्य ग्रामवासी शामिल थे।

ग्रामीणों का कहना हैं कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो उग्र रूप आंदोलन करते हुए चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी ग्राम रनचिराई से विरोध प्रदर्शन करते हुवे जामगांव आर से होते हुवे गृहमंत्री निवास तक एवम वहा सेमुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 तक पैदल यात्रा किया जाएगा।









