4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज, DEO ने किया सेवा से बर्खास्त

4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज, DEO ने किया सेवा से बर्खास्त, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शिक्षा विभाग ने काम में लापरवाही बरतने पर एक बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रही एक सहायक शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने यह सख्त कार्रवाई पंडरिया ब्लॉक के सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका के खिलाफ की है।
लगातार 4 साल से स्कूल से थीं नदारद
जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू जून 2019 से ही लगातार स्कूल से गायब थीं। उनकी इस लंबी अनुपस्थिति के कारण न केवल स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा था, बल्कि विभाग के नियमों का भी खुला उल्लंघन हो रहा था।4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज
विभाग ने बार-बार दिया मौका, नोटिस का भी नहीं हुआ असर
मामला संज्ञान में आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने शिक्षिका को कई बार स्पष्टीकरण देने के लिए संपर्क किया, लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद, विभाग ने नियमों का पालन करते हुए 28 अप्रैल 2023 को उन्हें एक औपचारिक कारण बताओ नोटिस जारी किया और जवाब प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया।4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज
बीमारी का दिया हवाला, लेकिन सबूत दे पाने में रहीं नाकाम
नोटिस के जवाब में, शिक्षिका ने 26 मई 2023 को अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए एक मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया। लेकिन विभागीय जांच में पाया गया कि यह सर्टिफिकेट केवल 7 मई 2023 का था। वह जून 2019 से लेकर 6 मई 2023 तक की अपनी लंबी अनुपस्थिति को प्रमाणित करने के लिए कोई भी वैध प्रमाण प्रस्तुत करने में असफल रहीं। इस अधूरे और असंतोषजनक जवाब के कारण उनके स्पष्टीकरण को विभाग ने अमान्य कर दिया।4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज
शासकीय नियम के तहत हुई बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत यह स्पष्ट प्रावधान है कि यदि कोई भी शासकीय कर्मचारी तीन वर्ष से अधिक समय तक अपने कर्तव्य से बिना किसी सूचना या स्वीकृति के अनुपस्थित रहता है, तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। इसी नियम को आधार बनाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 अगस्त 2023 को ममता कुमारी साहू की सेवा समाप्त करने का अंतिम आदेश जारी कर दिया।4 साल से स्कूल से गायब शिक्षिका पर गिरी गाज









