पाली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे गांधी प्रतिमा का अनावरण और मंगल भवन का लोकार्पण
आमंत्रण पत्र में कोरबा सांसद की उपेक्षा से कांग्रेसियों में आक्रोश
कोरबा/पाली: पाली नगर के ऐतिहासिक गांधी चौक का सौंदर्यीकरण और महात्मा गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही मंगल भवन के उन्नयीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे होगा, जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव सड़क मार्ग से पाली पहुंचेंगे।
उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम
उप मुख्यमंत्री अरुण साव, जो लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं, इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य उद्योग एवं श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे। विशेष अतिथियों में कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, पाली-तानाखार के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल, और पूर्व विधायक रामदयाल उइके शामिल होंगे।
आमंत्रण पत्र विवाद: कोरबा सांसद का नाम न होने पर नाराजगी
कार्यक्रम से जुड़ा एक विवाद तब खड़ा हो गया जब नगर पंचायत द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का नाम नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल ने इसे सांसद के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया और पाली एसडीएम को इसकी लिखित शिकायत दी। कांग्रेसियों ने इस मामले को प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी करार दिया है।
नगर पंचायत की सफाई: त्रुटिवश हुई गलती
नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि आमंत्रण पत्र में त्रुटिवश कोरबा सांसद का नाम छूट गया है, लेकिन शिलालेख में उनका नाम शामिल किया गया है। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच रोष बना हुआ है।