सरकार के बजट को बताया दिशाहीन, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं – देवेंद्र यादव
भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत 2025-26 के बजट को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और नाकामी से भरा बजट करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार केवल गुमराह करने वाले वादे कर रही है।
यादव ने तंज कसते हुए कहा, “AI के जमाने में भी मंत्री जी ने 100 पन्नों में बीते साल के बजट को दोहराने का कष्ट किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष “GYAN” और इस वर्ष “GATI” नाम देकर सरकार जनता को सिर्फ भ्रमित कर रही है, लेकिन वर्तमान की कोई चिंता नहीं है। छत्तीसगढ़ बजट पर देवेंद्र यादव का हमला, बोले- ‘AI के जमाने में मंत्री जी ने 100 पन्नों का बोझ डाल दिया’
‘मुंगेरीलाल के सपने दिखाने वाला बजट’ – देवेंद्र यादव
यादव ने कहा कि यह बजट युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए पूरी तरह निराशाजनक है। उन्होंने इसे प्रदेश के इतिहास का सबसे खराब बजट बताते हुए कहा कि –
✅ गांव, गरीब, मजदूर और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं।
✅ भाजपा सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं।
✅ भविष्य के सपने दिखाने वाला बजट, लेकिन वर्तमान समस्याओं का कोई समाधान नहीं। छत्तीसगढ़ बजट पर देवेंद्र यादव का हमला, बोले- ‘AI के जमाने में मंत्री जी ने 100 पन्नों का बोझ डाल दिया’
पुरानी घोषणाओं पर नहीं हुआ अमल, बजट में सिर्फ दिखावा – विधायक यादव
देवेंद्र यादव ने बजट में की गई घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि –
✔ पिछले बजट में एससीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया था, इस बार भी वही राशि रखी गई।
✔ 30,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया गया था, लेकिन इस बजट में उसका कोई जिक्र नहीं।
✔ नालंदा परिसर के लिए 20 करोड़ की घोषणा हुई थी, लेकिन अब तक एक ईंट भी नहीं रखी गई।
✔ महिलाओं के लिए महतारी सदन निर्माण की योजना केवल कागजों तक सीमित। छत्तीसगढ़ बजट पर देवेंद्र यादव का हमला, बोले- ‘AI के जमाने में मंत्री जी ने 100 पन्नों का बोझ डाल दिया’
मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी उठाए सवाल
यादव ने कहा कि 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव से रायपुर तक मेट्रो चलाने की घोषणा की थी। अब इस बजट में दुर्ग से मेट्रो के लिए सिर्फ 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन आम जनता की बुनियादी जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। छत्तीसगढ़ बजट पर देवेंद्र यादव का हमला, बोले- ‘AI के जमाने में मंत्री जी ने 100 पन्नों का बोझ डाल दिया’
‘यह बजट प्रदेश को अंधकार में धकेलने वाला’ – विधायक यादव
यादव ने अंत में कहा, “यह बजट प्रदेश को अंधकार में धकेलने वाला है, क्योंकि इसमें न वर्तमान समस्याओं का समाधान है और न ही भविष्य की ठोस योजनाएं। हर वर्ग को इससे सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी।” छत्तीसगढ़ बजट पर देवेंद्र यादव का हमला, बोले- ‘AI के जमाने में मंत्री जी ने 100 पन्नों का बोझ डाल दिया’