महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म? बाकी संभागों से धोखा?

महासमुंद। महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म? बाकी संभागों से धोखा?, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 अगस्त से सिर्फ बस्तर संभाग में योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के फैसले पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। महासमुंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने इसे प्रदेश की अन्य महिलाओं के साथ भेदभाव और धोखा करार दिया है।
डॉ. रश्मि चंद्राकर ने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सीधे सवाल करते हुए कहा, “बस्तर के अलावा रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर संभाग की महिलाएं भी महतारी वंदन योजना में आवेदन करने का इंतजार कर रही हैं। नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि जिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें फिर से आवेदन का अवसर मिलेगा। तो फिर यह शुरुआत सिर्फ बस्तर संभाग तक सीमित क्यों?”महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म?
“वादाखिलाफी भाजपा का चरित्र”
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, “चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करना और सत्ता मिलने के बाद धोखा देना भाजपा का चरित्र बन गया है। विधानसभा चुनाव में एक करोड़ से अधिक महिलाओं से फार्म भरवाए गए थे, लेकिन आज भी 40 प्रतिशत से अधिक पात्र महिलाएं इस योजना के लाभ से वंचित हैं। यही नहीं, योजना से जुड़ी 2 लाख से अधिक महिलाओं की छंटनी की जा रही है।”महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म?
ऑनलाइन पोर्टल बंद कर गुपचुप आवेदन क्यों?
डॉ. चंद्राकर ने आवेदन प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “महिला एवं बाल विकास विभाग को आखिर किस बात का डर है, जो ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब पोर्टल चालू नहीं कर रहा है? बस्तर में गुपचुप तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आवेदन क्यों लिए जा रहे हैं? क्या विभाग की जिम्मेदारी सिर्फ बस्तर की महिलाओं के लिए है?”महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म?
कांग्रेस ने की यह मांग
कांग्रेस ने मांग की है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तत्काल हस्तक्षेप करें और 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दें। साथ ही, पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल को तुरंत चालू किया जाए, क्योंकि प्रदेश की लाखों महिलाएं भाजपा के वादे पर भरोसा कर आवेदन करने का इंतजार कर रही हैं।महतारी वंदन योजना पर ‘भेदभाव’: कांग्रेस ने पूछा- सिर्फ बस्तर में क्यों खुल रहे फॉर्म?









