पर्यावरण विभाग का दावा- कम हुआ प्रदूषण, सच्चाई- एआरआई में रोज पहुंच रहे 40 मरीज

NCG News desk Korba :-
निडर छत्तीसगढ़/कोरबा। पर्यावरण विभाग का दावा- कम हुआ प्रदूषण, सच्चाई- एआरआई में रोज पहुंच रहे 40 मरीज। आंकड़ों की बाजीगरी कर भले प्रदूषण की स्थिति को विभाग नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है, लेकिन स्थिति एकदम उलट है। एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन क्लीनिक (एआरआई) में हर दिन औसतन 40 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कोयला खदान, कोल और राखड़ परिवहन से लगे क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अब तक सिर्फ खदानों या संयंत्रों के भीतर काम करने वाले कर्मी ही प्रदूषण की चपेट में आते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों से कॉल और रखड़ परिवहन की सड़कों पर रहने वाले लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।
मशीन ऐसी जगह लगी जहां प्रदूषण ही नहीं
थर्मल संयंत्रों ने प्रदूषण के मानक पर निगरानी रखने के लिए सीजीओसीएमएमएस पोर्टल शुरू किया है। इससे सभी उद्योगों द्वारा लगाए गए ऑनलाइन निगरानी सिस्टम पर नजर रखी जाती है। कोरबा के कई संयंत्रों और खदानों के बाहर कॉलोनी में ये मशीनें लगाई गई है। कहीं भी बायपास सड़कों पर या कोल साइडिंग व ऐश डेम में मशीनें नहीं लगाई गई है। पर्यावरण विभाग का दावा- कम हुआ प्रदूषण, सच्चाई- एआरआई में रोज पहुंच रहे 40 मरीज।

बालको क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का सर्वे, मिले बीमार
जुलाई से अगस्त के बीच बारिश के समय में स्वास्थ्य विभाग ने बालको क्षेत्र के शांतिनगर क्षेत्र में हैल्थ चेकअप कैंप लगाया था। एलर्जी, अस्थमा, बीपी, कफ, आंखों में परेशानी समेत अन्य बीमारियों की चपेट में करीब सौ से अधिक लोग ग्रसित मिले थे।पर्यावरण विभाग का दावा- कम हुआ प्रदूषण, सच्चाई- एआरआई में रोज पहुंच रहे 40 मरीज।
प्रदूषण की वजह से मरीजों में समस्याएं बढ़ रही है। हर रोज 35 से 40 मरीज एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन क्लीनिक पहुंच रहे हैं। निमोनिया, एलर्जी, छोटी दमा से सबसे अधिक लोग ग्रसित हो रहे हैं।पर्यावरण विभाग का दावा- कम हुआ प्रदूषण, सच्चाई- एआरआई में रोज पहुंच रहे 40 मरीज।
डॉ. शशिकांत भास्कर, हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिकल अस्पताल
ये भी पढ़ें:-
- जहरीली हवाओ के बीच दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल
- स्वच्छता में अब 3 आर की है बारी,अपनाएं इसे न होगा प्रदूषण ,न फैलेगी बीमारी
- CG ब्रेकिंग: कलेक्टोरेट के EVM वेयर हाउस में पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली









