
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने घोषणा की है कि EPFO अपनी नई प्रणाली EPFO 3.0 को जल्द लॉन्च करेगा। इसके तहत EPFO सदस्य ATM कार्ड का इस्तेमाल करके अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा बैंकिंग प्रणाली की तरह होगी और सदस्यों को फाइनेंशियल इमरजेंसी में आसानी से पैसे निकालने का विकल्प मिलेगा। EPFO जल्द जारी करेगा ATM कार्ड, PF अकाउंट से पैसा निकालना होगा आसान









