बिलासपुर: एक फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में केस जीताने का दावा करते हुए एक युवती से 25 हजार रुपये ठग लिए। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट केस के नाम पर ठगे 25 हजार, एफआईआर दर्ज
जमीन विवाद बना ठगी का कारण
बेलगहना चौकी क्षेत्र के ढोल महुआ की रहने वाली 26 वर्षीय अंजू मानिकपुरी का पड़ोसी लक्ष्मी वस्त्रकार के साथ जमीन विवाद चल रहा था। जुलाई 2024 में अंजू की सहेली भगवती निषाद की बस यात्रा के दौरान प्रियंका चेलसे नाम की महिला से मुलाकात हुई। प्रियंका ने खुद को हाईकोर्ट की अधिवक्ता बताया और अंजू के केस को जीताने का वादा किया। फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट केस के नाम पर ठगे 25 हजार, एफआईआर दर्ज
केस की जानकारी देकर बुलाया
भगवती ने प्रियंका को अंजू के सिविल केस की जानकारी दी। प्रियंका ने अंजू को बिलासपुर हाईकोर्ट बुलाया। वहां, प्रियंका ने केस से जुड़े दस्तावेज़ और फाइल ले ली और 15 जुलाई को 50 हजार रुपये लाने को कहा। अंजू 15 जुलाई को अपने पिता और सहेली के साथ पहुंची और प्रियंका को 25 हजार रुपये दे दिए। फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट केस के नाम पर ठगे 25 हजार, एफआईआर दर्ज
संदेह होने पर दर्ज कराई शिकायत
रुपये देने के बाद प्रियंका का व्यवहार संदिग्ध लगने लगा, जिससे अंजू को ठगी का शक हुआ। इस पर उसने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट केस के नाम पर ठगे 25 हजार, एफआईआर दर्ज
पुलिस की कार्रवाई
चकरभाठा पुलिस ने प्रियंका चेलसे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। फर्जी महिला अधिवक्ता ने हाईकोर्ट केस के नाम पर ठगे 25 हजार, एफआईआर दर्ज