पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा; महिला ने गंवाए 9 लाख, शातिर ठग ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
जगदलपुर में ऑनलाइन ठगी का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने एक महिला को पांच साल तक अपने जाल में फंसाए रखा। आरोपी ने पहले लकी ड्रॉ का लालच दिया और फिर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर महिला से लगभग 9 लाख रुपये ठग लिए। जगदलपुर पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
लकी ड्रॉ का झांसा: ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
यह कहानी साल 2019 में शुरू हुई, जब बस्तर के एक कन्या छात्रावास में कार्यरत पीड़िता अरुणा साहू के पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को “अमित” बताया और कहा कि उनके जियो नंबर पर 5 लाख रुपये का लकी ड्रॉ निकला है। इस लुभावने इनाम को पाने की प्रक्रिया के नाम पर ठग ने पीड़िता से पैसे मांगने शुरू कर दिए।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
5 लाख के लालच में गंवा दिए 9 लाख
पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई। ठग अलग-अलग बहानों जैसे- टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, और अन्य शुल्कों के नाम पर पैसे की मांग करता रहा। पीड़िता उसकी बातों में आकर किस्तों में फोन-पे (PhonePe) के माध्यम से उसे पैसे भेजती रही। यह सिलसिला सालों तक चला और पीड़िता ने 5 लाख के इनाम के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई के लगभग 9 लाख रुपये गंवा दिए।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
ठगी का दूसरा पैंतरा: जब ठग बन गया CBI अफसर
जब पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने पैसे देना बंद कर दिया, तो आरोपी ने अपना पैंतरा बदल लिया। अब वही ठग धर्मेंद्र कुशवाहा अलग-अलग नंबरों से फोन करके खुद को सीबीआई (CBI) अधिकारी बताने लगा। वह पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और पुराने मामले में फंसाने की धमकी देकर और पैसों की मांग करने लगा।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
पुलिस का ‘बैंक मैनेजर’ वाला प्लान और गिरफ्तारी
लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार पुलिस से संपर्क किया और पूरी आपबीती बताई। मामला साइबर सेल के पास पहुंचा, जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक (साइबर सेल) गीतिका साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी जांच और विभिन्न बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की लोकेशन निवाड़ी, मध्य प्रदेश में ट्रेस की।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया। पुलिसकर्मी बैंक मैनेजर बनकर आरोपी के घर पहुंचे और बताया कि वे बकाया लोन की वसूली के लिए आए हैं। जैसे ही आरोपी धर्मेंद्र कुशवाहा (31 वर्ष) घर से बाहर आया, पुलिस ने उसे धर दबोचा।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जगदलपुर लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। यह मामला ऑनलाइन ठगी के खतरों और साइबर अपराधियों के बदलते तरीकों को उजागर करता है। पुलिस की सूझबूझ से भले ही आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है, लेकिन यह घटना सभी के लिए एक बड़ी सीख है।पहले लकी ड्रॉ, फिर CBI अफसर बनकर 5 साल तक ठगता रहा