
पतंग की डोर से गला कटने पर चार साल के बच्चे और सैनिक की मौत
पिता के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था बच्चा
NCG News desk Ahmadabad:-
अहमदाबाद। पतंग की डोर से गला कटने पर चार साल के बच्चे और सैनिक की मौत.गुजरात के महीसागर जिले में रविवार को उत्तरायण के अवसर पर पतंग की डोर से गला कटने से चार वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि पूरे प्रदेश में पतंगों से संबंधित घटनाओं में कई अन्य घायल हो गए। वहीं हैदराबाद में एक जवान की भी जान चली गई। उत्तरायण त्योहार के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा रही है। इस त्यौहार को मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।

पतंग की डोर से गला कटने पर चार साल के बच्चे और सैनिक की मौत.जिले के कोठम्बा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा, तरूण मच्छी, अपने पिता की मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था, जब रविवार दोपहर को बोराडी गांव के पास पतंग की डोर से उसका गला कट गया। उन्होंने बताया कि बच्चा मोटरसाइकिल की अगली सीट पर बैठा था।









