संविधान दिवस पर विकास की नई उपलब्धियां
असोगा में संविधान दिवस के हीरक जयंती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान चौक और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल ने बंधुत्व और समानता की भावना को भारत के विकास का आधार बताया। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
संविधान चौक और बाबा साहब की प्रतिमा का लोकार्पण
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल की अनुशंसा से असोगा में 2.30 लाख रुपये की लागत से बने संविधान चौक और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित साहू समाज के अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन भी किया गया। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
संविधान की प्रस्तावना से कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षादूत राजेंद्र मरकंडे ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाई। इस दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री ने संविधान और संस्कृति में निहित बंधुत्व की भावना को देश की प्रगति का आधार बताया। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
समानता के अधिकार पर चर्चा
सोजलीफ के सह-संस्थापक विनोद कोसले ने कहा कि संविधान में सभी के लिए समान अधिकार और अवसर दिए गए हैं। हालांकि, संविधान लागू हुए 75 वर्षों बाद भी यह उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
असोगा में विकास कार्यों की चर्चा
असोगा के सरपंच अशोक रिंगवानी ने बताया कि विगत 5 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल के प्रयासों से गांव को 4 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य मिले। उन्होंने शेष घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने की अपील भी की।
गांव के विकास में योगदान देने वालों का सम्मान
ग्राम पंचायत ने संविधान दिवस पर असोगा के विकास में योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार देवादास बंजारे और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
संविधान दिवस पर विशेष प्रकाशन का विमोचन
कार्यक्रम में संत अमोलदास टंडन द्वारा लिखित और छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग द्वारा अनुमोदित पुस्तक “सौंजिया के दिन बहुरंगे” का वितरण किया गया। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण
उपस्थित विशिष्ट अतिथि और गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। असोगा में संविधान दिवस पर भव्य समारोह: बाबा साहब की मूर्ति और संविधान चौक का लोकार्पण