छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
मुंबईWhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। हरित तकनीक आधारित कंपनी ग्रीनटेक सोल्युशंस राज्य में ₹1245 करोड़ की लागत से एक एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने जा रही है। इस परियोजना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस
?? निवेश और रोजगार का बड़ा मौका
ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक श्री एम. प्रसाद रेड्डी ने बुधवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुंबई में मुलाकात की और निवेश प्रस्ताव साझा किया। यह निवेश राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024–30 के अनुरूप किया जाएगा, जो निवेशकों को हरित, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस
♻️ हरित तकनीक पर आधारित होगा संयंत्र
कंपनी के निदेशक ने बताया कि संयंत्र में सस्टेनेबल और कॉस्ट-इफेक्टिव टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा। ग्रीनटेक सोल्युशंस का फोकस पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक समाधान प्रदान करने पर है, जिससे छत्तीसगढ़ के उद्योग क्षेत्र को एक नया मुकाम मिलेगा। छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस
? मुख्यमंत्री ने जताया स्वागत
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सिंगल विंडो सिस्टम, बेहतरीन अधोसंरचना, और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की इस्पात परियोजना लाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस
✅ ₹1245 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र
✅ 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजन
✅ हरित तकनीक का उपयोग
✅ मुख्यमंत्री से निवेश प्रस्ताव पर चर्चा
✅ नई औद्योगिक नीति 2024–30 के तहत निवेश









