इधर राहुल गाँधी बाट रहे है मोहब्बत उधर युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैला रहे है नफरत,पार्टी ने किया निष्कासित

निडर छत्तीसगढ़/रायपुर l इधर राहुल गाँधी बाट रहे है मोहब्बत उधर युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैला रहे है नफरत l युवा कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर को अध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है। ये कार्रवाई उसके दो कथित ऑडियो वायरल होने के बाद हुई है। एक तरफ राहुल गांधी देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत बांटते हुए छत्तीसगढ़ के दौरे में है और दूसरी तरफ उनके युवा संगठन के जिला अध्यक्ष धर्म पर टिप्पणी कर नफरत फैला रहे है। निष्कासित आदेश की प्रति sajal-chandrakar इस ऑडियो में एक युवक ने उन्हें आयुष्मान भव: होने का आशीर्वाद दिया। लेकिन इस लाईन से वो (सजल चंद्राकर) इतना आहत हो गया कि उसने युवक के साथ जमकर गाली-गलौच की। इधर राहुल गाँधी बाट रहे है मोहब्बत उधर युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैला रहे है नफरत,पार्टी ने किया निष्कासितl

इसके बाद अपनी हदें पार करते हुए उक्त युवक के धर्म के खिलाफ भी गाली-गलौच की। इस कथित वायरल ऑडियो में एक धर्म और एक समाज वर्ग के धर्म गुरू को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील बातें कहता युवक सुना जा सकता है, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सजल चंद्राकर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सजल चंद्राकर को निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। इधर राहुल गाँधी बाट रहे है मोहब्बत उधर युवा कांग्रेस अध्यक्ष फैला रहे है नफरत,पार्टी ने किया निष्कासितl









