NCG NEWS DESK; छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब बस कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी दोबारा वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आ जानें से भाजपा की नीव गिर चुकी हैं जिसे मजबूत करने केंद्र के वरिष्ठ नेता अपना डेरा जमाकर रखे हुए है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
एक महीने में ये उनका तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जानकारी के अनुसार, अमीत शाह को अगली बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। शाह की अगली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है। वहां के लिए पार्टी खास प्लान तैयार करेगी।