NCG NEWS DESK BHILAI NAGAR :-
जीआरपी चौकी चरोदा क्षेत्र के अंतर्गत कल दोपहर को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हाइड्रा चालक के द्वारा तीन महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया इस हादसे में घटनास्थल पर एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गई जिसमें से एक का इलाज एम्स हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है। जीआरपी चौकी द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी हाइड्रा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी चौकी चरोदा प्रभारी गोपी पैंकरा ने बताया कि जी केबिन चरोदा बस्ती की रहने वाली महिलाओं में लीलाबाई उम्र 60 वर्ष सुमित्रा बाग 50 वर्ष एवं सविता निहाल तीनों नगर निगम भिलाई चरोदा में सफाई कर्मचारी हैं। कल दोपहर को 2:30 के करीब पैदल-पैदल जी केबिन चरोदा बस्ती से अंडर ब्रिज जाने वाले मार्ग पर जा रही थी। इसी दौरान हाइड्रा के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही लीला बाई लाकड़े उम्र 60 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि घायल सुमित्रा बैग को कमर में चोट आई है जिसका इलाज रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। वही सविता निहाल को साधारण छोटे आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर जानकारी लगने पर जीआरपी चरोदा के द्वारा आरोपी ड्राइवर राधेश्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, और वाहन को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े :-