WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर के प्लेसमेंट सेशन 2024 का शानदार आगाज हुआ है। पहले दिन ही 579 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, जिसमें 13 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब का ऑफर दिया गया। ये उपलब्धि IIT कानपुर की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है। IIT कानपुर प्लेसमेंट 2024: पहले दिन 500 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरियां
पहले दिन 74 प्रतिष्ठित कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, और ड्यूश बैंक जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने आईआईटी कानपुर के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने संगठन का हिस्सा बनाने में रुचि दिखाई। IIT कानपुर प्लेसमेंट 2024: पहले दिन 500 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरियां
संस्थान ने बताया कि पहले दिन प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के माध्यम से 199 छात्रों को पहले ही नौकरी की पेशकश हो चुकी थी। कुल मिलाकर, 523 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स के जरिए नौकरी पाई। IIT कानपुर प्लेसमेंट 2024: पहले दिन 500 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरियां
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने इस उपलब्धि को छात्रों और संस्थान की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा,
“पहले ही दिन इतने बड़े पैमाने पर ऑफर्स मिलना, हमारे छात्रों की वैश्विक स्तर पर पहचान को दर्शाता है।”
छात्र प्लेसमेंट ऑफिस के अध्यक्ष प्रो. राजू कुमार गुप्ता ने कहा,
“हमारे छात्रों की इस सफलता पर हमें गर्व है। हम आने वाले दिनों में और अधिक प्लेसमेंट की उम्मीद कर रहे हैं।” IIT कानपुर प्लेसमेंट 2024: पहले दिन 500 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरियां
आईआईटी कानपुर का प्लेसमेंट सेशन सिर्फ एक शुरुआत है। संस्थान ने आने वाले दिनों में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई है। यह स्पष्ट है कि IIT कानपुर के छात्र न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी योग्यता साबित कर रहे हैं। IIT कानपुर प्लेसमेंट 2024: पहले दिन 500 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरियां
Android Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन हर प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत iOS डिवाइस की तुलना में काफी कम...
Read moreस्वामी/प्रकाशक/संपादक – ताराचन्द चन्द्राकर
कार्यालय – वृंदानगर शिवपारा बोरसी,दुर्ग जिला दुर्ग (छ. ग.)
फोन – 0788-2960430
Mo. 8815050000
E-mail – nidarchhattisgarh@gmail.com
contact@nidarchhattisgarh.com
© Copyright 2023 - 2024, All Rights Reserved | Proudly Design by serverhosthub.com
© Copyright 2023 - 2024, All Rights Reserved | Proudly Design by serverhosthub.com