बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास: रजिस्ट्री में देरी से था हताश, कीटनाशक लेकर पहुंचा

बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास: रजिस्ट्री में देरी से था हताश, कीटनाशक लेकर पहुंचा
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
-
छत्तीसगढ़ के बालोद में जमीन रजिस्ट्री न होने से परेशान किसान ने उठाया खौफनाक कदम।
-
गुंडरदेही रजिस्ट्रार कार्यालय में कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया।
-
बहन के आधार कार्ड में त्रुटि के कारण एक साल से अटकी थी रजिस्ट्री प्रक्रिया।
-
उप-पंजीयक ने कहा- किसान ने नहीं दिखाए पूरे दस्तावेज, कर रहा था हंगामा।
बालोद, छत्तीसगढ़: जिले के गुंडरदेही स्थित रजिस्ट्रार (उप-पंजीयक) कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीन की रजिस्ट्री न होने से परेशान एक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर किसान के हाथ से कीटनाशक छीन लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया। यह घटना सरकारी दफ्तरों में काम में होने वाली देरी और उससे आम आदमी को होने वाली हताशा को उजागर करती है।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास
क्या है पूरा मामला: कीटनाशक लेकर पहुंचा किसान
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान का नाम रामकुमार साहू है। वह अपनी पैतृक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए लंबे समय से प्रयासरत था। बुधवार, 28 मई को जब वह गुंडरदेही रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा, तो रजिस्ट्री प्रक्रिया में हो रही लगातार देरी से वह इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने अपने साथ लाए कीटनाशक को पीने की कोशिश की।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास
कार्यालय में उपस्थित अन्य लोगों और कर्मचारियों ने जब किसान को ऐसा करते देखा, तो वे तुरंत हरकत में आए और उसके हाथ से कीटनाशक की शीशी छीनकर फेंक दी। इसके बाद किसान को फौरन गुंडरदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किसान कीटनाशक हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहा है।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास
साल भर से चक्कर काट रहा था किसान, बहन के आधार कार्ड में त्रुटि बनी बाधा
किसान रामकुमार साहू के अनुसार, वह अपनी पैतृक जमीन को अपने नाम पर पंजीकृत कराने के लिए पिछले एक साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा था। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया उसकी बहन के आधार कार्ड में नाम की एक मामूली त्रुटि के कारण अटकी हुई थी। किसान का आरोप है कि इस त्रुटि को सुधारने और रजिस्ट्री करवाने के लिए वह कई बार अधिकारियों से मिला, लेकिन उसकी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा था, जिससे उसकी निराशा बढ़ती जा रही थी।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास
उप-पंजीयक का पक्ष: किसान ने नहीं दिखाए पूरे दस्तावेज़
इस पूरे घटनाक्रम पर उप-पंजीयक शशिकांत का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि किसान रामकुमार साहू बुधवार को उनके कार्यालय आया था और उसके हाथ में एक कागज था, जिसके आधार पर वह रजिस्ट्री संबंधी जानकारी मांग रहा था। जब उनसे पंजीयन के लिए आवश्यक सभी संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो किसान ने कथित तौर पर कोई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और हंगामा करने लगा। उप-पंजीयक ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास
यह घटना प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जटिलताओं और उससे आम नागरिकों, विशेषकर किसानों को होने वाली परेशानियों की ओर इशारा करती है। फिलहाल, किसान का इलाज जारी है और संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।बालोद रजिस्ट्रार ऑफिस में किसान का आत्मघाती प्रयास









