इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को अब आध्यात्मिक शुद्धिकरण का अवसर मिलेगा। महाकुंभ 2025 के चलते राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत जेल प्रशासन कैदियों को प्रयागराज के संगम के पवित्र जल से स्नान करवाने की व्यवस्था कर रहा है।
21 फरवरी को जेलों में होगा पवित्र स्नान
उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में यह विशेष धार्मिक अनुष्ठान 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य के सात केंद्रीय कारागार और 68 जिला जेलों में कैदी संगम के पवित्र जल में स्नान कर सकेंगे। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान की देखरेख में इस आयोजन की तैयारी की जा रही है। इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान
संगम का गंगाजल पहुंचेगा जेलों तक
जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामशास्त्री ने बताया कि हर जेल में संगम से लाया गया पवित्र जल पहुंचेगा। जेलों में इसे विशेष कलश (छोटे टैंक) में संग्रहित किया जाएगा, जहां कैदी इस जल से स्नान कर सकेंगे। यूपी की जेलों में इस समय 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं, जिन्हें इस पवित्र स्नान का लाभ मिलेगा। इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान
पहले भी हो चुका है ऐसा आयोजन
17 फरवरी को उन्नाव जेल में कैदियों के लिए इसी तरह का स्नान आयोजन किया गया था। अब 21 फरवरी को लखनऊ जेल समेत कई अन्य जेलों में यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी। प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी की जेलों में भी संगम जल लाकर कैदियों को स्नान कराने की तैयारी हो चुकी है। इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान
आध्यात्मिकता और सुधार का प्रयास
राज्य सरकार और जेल प्रशासन का मानना है कि इस पहल से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और यह उनके मानसिक और भावनात्मक सुधार में मदद करेगा। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर यह धार्मिक आयोजन यूपी की जेलों में पहली बार हो रहा है। इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का विशेष महत्व
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब जेल में बंद कैदी भी इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे और अपने पापों का प्रायश्चित कर सकेंगे। इन जेलों में कैदियों के पाप होंगे धुल, संगम के पवित्र जल से होगा स्नान









