odi match ind vs wi : इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा वन डे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। 3 मैचों की वन डे सीरिज में इंडिया ने 3-0 से सीरिज अपने नाम कर लिया।
IND vs West Indies One day Match
तीन वनडे मैच की सीरिज में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। यह सीरिज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुई। इंडिया ने 96 रनों से तीसरा वनडे मैच भी जीत लिया।है
तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । जो कि शुरु में गलत साबित हुआ। और भारत का 42 रन पर तीन विकेट गिर गया। कप्तान रोहित शर्मा (13 रन), विराट कोहली (0 रन) और शिखर धवन (10 रन) बनाकर पवेलियन लौट गये।
ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभालते हुए शानदार तरीके से बल्लेबाजी की l दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत 56 रन (54 गेंद) पर और श्रेयस अय्यर 80 रन (111 गेंदों) बनाए। दोनों के आउट हो जाने के बाद ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 38 गेंद पर 38 रन और वॉशिंगटन सुन्दर ने 34 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत के स्कोर 265 तक पहुँचाया।
भारतीय गेंदबाज के आगे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेके
पहले बल्लेबाजी करने के बाद गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही वेस्ट इंडीज टीम के ऊपर काफी दबाव बनाकर रखा टीम इंडिया के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज टीम की पारी शुरु से लड़खड़ाई और अन्त तक नहीं संभल पायी। 25 रन पर तीन विकेट पवेलियन जा चुके थे। और 100 रन के अन्दर 7 विकेट गिर चुके थे। इस तरह 169 के स्कोर तक आते-आते पूरी वेस्टइंडीज टीम 37.1 ओवर में ही सिमट गई।
वेस्ट इंडीज की लाज बचाने के लिए ओडीन स्मिथ ने 36 और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन की पारी जरूर खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिये। और दीपक चहर और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट झटके। (odi match ind vs wi)
इस मैच में 111 गेंदों पर 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाया जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयल ऑफ दे सीरिज का खिताब दिया गया।
इस तरह से टीम इंडिया ने जीता तीनों वनडे मैच
इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहले वनडे मैच 6 फरवरी को खेला गया था। जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम शानदार 44 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरा और अन्तिम मैच 11 फरवरी यानि आज खेला गया। जिसे में शानदार 96 रनों से जीत दर्ज की। और भारत ने 3-0 से सीरिज अपने नाम कर ली।